Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

नॉन ग्लैमरस इमेज में दीपिका को पसंद नहीं करते दर्शक

सुभाष शिरढोनकर

दीपिका पादुकोण बहुत जल्दी फिल्म ‘83’ में अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इसमें वह  कपिल देव की पत्नी रोमा देवी का किरदार निभा रही हैं जबकि रणवीर सिंह कपिल देव बने हैं।  फिल्म ‘83’ की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं। इसे 10 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना लॉक डाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका।
दीपिका काफी सोच समझ कर फिल्मों का चुनाव करती हैं। वो हमेशा ऐसे किरदार चुनती हैं जो दर्शकों को अपनी ओर खींच सकें। इस वक्त उनके पास 5 फिल्में हैं जिनमें वो ‘द इंटर्न’ के रीमेक में एक बेहद अनोखा और दिलचस्प किरदार निभा रही हैं।
‘द इंटर्न’ 70 साल के एक ऐसे बूढ़े व्यक्ति की कहानी है जो एक आॅन लाइन फैशन वेबसाइट में सीनियर इंटर्न बन जाता है। फिर उसे एक लड़की के साथ काम करने को कहा जाता है। ंशुरुआत में दोनों की बिलकुल नहीं बनती लेकिन बाद में वे अच्छे दोस्त बन जाते हैं।
‘द इंटर्न’ में 70 साल के बूढ़े व्यक्ति का किरदार ऋषि कपूर करने वाले थे लेकिन उनकी मृत्यु के बाद अब उनकी जगह किसी सीनियर एक्टर की तलाश की जा रही है। हो सकता है कि फिल्म में ऋषि कपूर की जगह अमिताभ बच्चन ले लें लेकिन जब तक फाइनल नहीं हो जाता, इस बारे में कुछ ठीक से नहीं कहा जा सकता।
दीपिका पादुकोण ने लॉक डाउन से पहले शकुन बत्रा की फिल्म साइन की थी। इसकी शूटिंग शुरू होने ही वाली थी कि देश में सब कुछ थम सा गया। इस अनटाइटल फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे। यह फिल्म अब 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।
दीपिका पादुकोण एक काफी बड़े बजट की साइंस फिक्शन फिल्म प्रभास के साथ कर रही हैं। फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने अपनी टीम के  साथ मिलकर विजुलाइजेशन पर काम पूरा कर लिया था। वो फिल्म शुरू करने वाले थे लेकिन तभी उन्हें नेटफिलक्स की ओर से एक क्विक एंथोलॉजी वेब सिरीज का आॅफर मिला। ऐसे में उन्होंने प्रभास के अपोजिट दीपिका वाली फिल्म को होल्ड पर डाल दिया। अब इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, इस बारे में कुछ भी ठीक से नहीं कहा जा सकता।
दीपिका पादुकोण के पोर्टफोलियो में निर्माण मधु मंटेना की पौराणिक कथा पर आधारित द्रौपदी है। इन दिनों इसकी स्टोरी पर काम चल रहा है। इसे 2021 की दिवाली पर रिलीज करने की योजना है। शादी के बाद दीपिका इस साल प्रदर्शित जोया अख्तर की ‘छपाक’ में नजर आई थीं, लेकिन फिल्म में उन्होंने अपने बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस इमेज के विपरीत एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल का जो नॉन ग्लैमरस किरदार निभाया, उसे उनके प्रशंसकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया।  फिल्म ‘83’ में भी उनका किरदार एक घरेलू पत्नी का है जिसमें दीपिका के चिर परिचित ग्लैमर का डोज कम ही नजर आएगा। ऐसे में दीपिका के सामने कड़ी चुनौती है कि वह अपने जादुई ग्लैमर के बल पर दर्शकों को फिर से प्रभावित कर सकें।
एंथोलॉजी वेब सिरीज में नजर आएंगी श्रुति हासन
निर्देशक नाग अश्विन दीपिका पादुकोण और प्रभास को लेकर पैन  इंडिया के लिए एक फिल्म बना रहे हैं लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि उसे होल्ड पर डालकर पहले वे निर्माता रोनी स्कूवाला और आशी दुआ के लिए वेब सिरीज बना रहे हैं जिसे नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा। इस सिरीज के पहले शेडयूल की शूटिंग हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में पूरी की।  जोया अख्तर, करण जौहर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी जैसे लोगों को हमने ‘बॉम्बे टॉकीज’, ‘लस्ट स्टोरी’ और ‘घोस्ट स्टोरीज’ में अनोखा मनोरंजन देते हुए देखा है। अब इसके बाद उस सूची में अश्विन का नाम भी शामिल होने जा रहा है।
पिछले कुछ समय से एंथोलॉजी पर आधारित कई शानदार सिरीज आई हैं। अमेजन प्राइम इन दिनों एक एंथोलॉजी वेब सिरीज बना रहा है। ऐसे में भला नेटफ्लिक्स कैसे पीछे रह सकता है। नाग अश्विन की यह वेब सिरीज दर्शकों के लिए उसी स्वाद को परोसने जा रही है।
नाग अश्विन ने अपनी सिरीज में ‘लस्ट स्टोरी’ और ‘घोस्ट स्टोरी’ जैसा भूत प्रेत पर आधारित वासना प्रेम की कहानी वाला फार्मूला अपनाया है। यह मूलत: साउथ की तेलुगु फिल्म का एडॉप्टेशन है। इसमें प्यार और रोमांस का तड़का भी होगा। ‘लस्ट स्टोरी’ की तरह यह भी एक मल्टी डायरेक्टर प्रोजेक्ट होगा। इनमें नागा अश्विन एक डायरेक्टर हैं।
नागा अश्विन द्वारा निर्देशित किए जाने वाले भाग में श्रुति हासन मुख्य किरदार में नजर आएंगी। श्रुति के अलावा कई बड़े सितारे लाइन अप में हैं। लेकिन फिलहाल नामों का खुलासा नहीं हो सका है। उम्मीद की जा रही है कि नेटफ्लिक्स की यह एंथोलॉजी अमेज प्राइम के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: यूपी की राज्य परिषद में मेरठ के मुनीश त्यागी और मंगल सिंह मनोनीत

मेरठ: जनवादी लेखक संघ, उत्तर प्रदेश के दसवें राज्य...
spot_imgspot_img