Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsनार्थ ईस्ट के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

नार्थ ईस्ट के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

- Advertisement -
  • 30वीं सीनियर नेशनल वुशू में दूसरे दिन सांडा स्पर्धा में डेढ़ सौ मुकाबले खेले गए

जनवाणी संवाददाता |

नई दिल्ली: शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाली 31वीं सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप-2022 के दूसरे दिन सांडा स्पर्धा के डेढ़ सौ मुकाबले खेले गए। पुरुषों के चांगक्वान में मणिपुर के सलाम मार्शल सिंह और महिलाओं में अरुणाचल प्रदेश की नेयमान वांग्शू ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

जबकि पुरुष वर्ग के ताईजीक्वान में एसएससीबी के ज्ञानदेश सिंह और महिला वर्ग में एआईपी की सांथोबी चानू ने स्वर्ण पदक जीता है। जम्मू-कश्मीर की पुरुष टीम ने अगले दौर में प्रवेश किया, जहां सांडा में दूसरे दिन 150 मुकाबले खेले गए। सूर्य भानु ने सर्विसेस को हराया जबकि अभिषेक, हकीक अहमद, ओवैस सरवर, गौतम, आबिद, हाशिम ने अगले दौर में प्रवेश किया।

ताओलू में दूसरे दिन मणिपुर चांगक्वान (पुरुष), अरुणाचल प्रदेश चांगक्वान (पुरुष), एसएससीबी ताईजीक्वान (पुरुष) और अखिल भारतीय पुलिस ताईजीक्वान (महिला) ने क्रमश: दूसरे दिन एक-एक स्वर्ण जीता। चांगक्वान पुरुष वर्ग में एसएससीबी के अंजुल नामदेव को रजत, शशी तमांग को कांस्य पदक मिला।

महिला वर्ग में मणिपुर की एचांतोबी देवी को रजत और अरुणाचल प्रदेश की मर्सी नेमांग को कांस्य पदक मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में विजय सराफ और डब्ल्यूएआई के उपाध्यक्ष अनिल विज, सुहैल अहमद और कुलदीप हांडू (द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता) भी विजेताओं को पदक प्रदान किए। आज प्री क्वार्टर फाइनल के दूसरे दौर के मुकाबले और पुरुष/महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला सांडा में खेला जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments