Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliबिना कनेक्शन के ही भेज दिया दो लाख से अधिक की रिकवरी...

बिना कनेक्शन के ही भेज दिया दो लाख से अधिक की रिकवरी का नोटिस

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली : विद्युत विभाग के अफसरान और कर्मचारियों की लापरवाही लोगों को परेशान कर रही है। कैराना के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके नाम कोई​ विद्युत कनेक्शन नहीं है इसके बाद भी विद्युत विभाग ने तहसीलदार के माध्यम से उसे दो लाख रूपए से अधिक का रिकवरी नोटिस भिजवाया है। पीड़ित ने बताया कि रिकवरी जारी होने के बाद उसकी सुनवाई के बजाय उल्टा उसे परेशान किया जा रहा है। पीड़ित ने डीएम से मामले की शिकायत की है।

शुक्रवार को कैराना के मोहल्ला आलखुर्द निवासी मंजूर हसन ने कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह से शिकायत की। मंजूर ने बताया कि उनके नाम पर कोई विद्युत कनेक्शन नही है, लेकिन इसके बावजूद भी विद्युत विभाग की ओर से 2 लाख 139 रूपए की रिकवरी तहसीलदार कैराना ने उनके नाम पर जारी की है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त रिकवरी से उनका कोई वास्ता नही है, क्योंकि जिस मकान पर संबंधित विद्युत मीटर लगा हुआ है, वह उसमें निवास भी नही करता और ना ही मकान पर लगा कनेक्शन उसके नाम पर है। अब तहसील के कर्मचारी उसे परेशान कर रिकवरी भरने का दबाव बना रहे है। पीड़ित ने डीएम से जांच कराते हुए गलत तरीके से भेजी गई रिकवरी को वापस कराने की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments