Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल महाविद्यालय में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है। महाविद्यालय में विभिन्न विभागों में 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार किरोड़ीमल महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kmc.du.ac.in पर जाकर पहले पूरा नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इसके बाद ही संबंधित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

19 29

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 106 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.slc.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 04 जनवरी 2023 है। डीयू की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार जीसस एंड मैरी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट jmc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 74 पदों को भरा जाएगा।

20 27

इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 07 जनवरी 2023 है। जीसस एंड मैरी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए या विश्वविद्यालय रैंकिंग में टॉप 500 रैंकिंग में शामिल संस्थान से पीएचडी किया हो। साथ ही यूजीसी नेट परीक्षा भी पास होना जरूरी है। जिस विषय में नेट परीक्षा नहीं होती, उन विषय में नेट पास होना जरूरी नहीं है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज इवनिंग में टीचिंग फैकल्टी के पदों पर भर्तियां के लिए अधिसूचना जारी की गई है। डीयू की तरफ से 24-30 दिसंबर 2022 के रोजगार समचार पत्र में भी इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट http://satyawatievedu.ac.in पर जाकर भर्ती से संबंधित अधिसूचना को चेक कर सकते हैं। भर्ती विज्ञापन के अनुसार 93 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती बुद्धिस्ट स्टडीज, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, एनवायरमेंटल स्टडीज, हिंदी, इतिहास, मैथमेटिक्स और पॉलिटिकल साइंस विषयों के लिए होगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 जनवरी, 2023 है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: संसद भवन के पास पेट्रोल छिड़ककर युवक ने की आ​त्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता | छपरौली: बागपत जनपद के कस्बा छपरौली निवासी...

Educational News: दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजीकरण करने की बढ़ी तिथि, ऐसे करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

साहस और मुक्ति

बुद्ध एक गांव में ठहरे थे। उस राज्य के...
spot_imgspot_img