Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

अब नैनीताल हाईकोर्ट में बिना मास्क प्रवेश पर लगी रोक

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका के चलते उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वकीलों और पक्षकारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मास्क लगाए बिना हाईकोर्ट में प्रवेश नहीं मिलेगा। हाईकोर्ट ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

तीन दिन बाद नहीं मिला नया कोरोना संक्रमित

प्रदेश में फिलहाल कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 271 सैंपलों की जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले तीन दिनों में लिए गए सैंपल में राज्य में प्रतिदिन दो से तीन संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन रविवार को कोई मामला संक्रमण का नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों प्रदेश भर में कुल सात संक्रमित मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 28 है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में है।

कोरोना संक्रमण की स्थिति

दिन   संक्रमित मामले
24    दिसंबर 02
23    दिसंबर 03
22    दिसंबर 02

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img