Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

अब 14 से कम उम्र वाले छात्र नहीं दे पाएंगे 10वीं की परीक्षा

  • यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की उम्र सीमा में किया बदलाव फर्जीवाड़े पर कसेगा शिकंजा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि यूपी बोर्ड ने उम्र सीमा को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जबकि अब तक बोर्ड परीक्षा के लिए उम्र सीमा को लेकर कोई बाध्यता नहीं थी। जिसकी वजह से अधिकतम उम्र के परीक्षार्थी भी परीक्षा में बैठ आसानी से परीक्षा को पास कर लेते थे।

बता दें कि यूपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा में बैठने के लिए उम्र सीमा निर्धारित कर दी गई है। जिसके अनुसार 10वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की न्यूनतम आयु अब 14 वर्ष और अधिकतम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है। सूत्रों की माने शासन ने ये कदम मिलने वाली शिकायतों के बाद उठाया है।

क्योंकि अभी तक बोर्ड परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं थी। जिसकी वजह से अधिक उम्र के परीक्षार्थी भी बोर्ड परीक्षा में बैठ जाते थे और आसानी से परीक्षा पास कर लेते थे। मगर अब ऐसा नहीं होगा। हालांकि प्राइवेट छात्रों के लिए कोई उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है।

प्रयोगात्मक परीक्षा का घटा समय

यूपी बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर इस वर्ष कई बड़े बदलाव किए गए। वहीं बोर्ड ने अब प्रयोगात्मक परीक्षाओं की समय अवधि में परिवर्तन कर दिया है। बदलाव अनुसार अब प्रयोगात्मक परीक्षाएं चार की जगह दो घंटे में सम्पन्न करानी होगी। बोर्ड ने 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉली जैसे विषयों में ये बदलाव किया है।

नौवीं और 11वीं में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी

कोरोना के कारण इस बार नौवीं और 11वीं में प्रवेश को लेकर तिथियों में बदलाव हुआ है। छात्रों को प्रवेश संबंधी समस्याओं को देखते हुए अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने एक बार फिर छात्रों और स्कूलों की असुविधा को देखते हुए कक्षा नौवीं व 11वीं में दाखिले की तिथि बढ़ा दी है।

पहले परिषद ने 21 सितंबर तक का समय दिया था। स्कूलों से प्रवेश पूरे न हो पाने के चलते शनिवार को नौवीं-11वीं में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिजेश कुमार चौधरी के अनुसार नौवीं व 11वीं में प्रवेश लेने वाले रेगुलर छात्रों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क प्रति छात्र 50 रुपये के साथ कोषागार में जमा करने परिषद की वेबसाइट पर विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।

इस तिथि तक छात्रों को विवरण जमा कराना होगा। आॅनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण में जांच के उपरांत यदि किसी छात्र के विवरण में संशोधन वांछित है तो इसके लिए 20 नवंबर तक का समय मिलेगा। 25 नवंबर तक प्रधानाचार्यों को छात्रों की फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र क्षेत्रीय कार्यालय को मुहैया कराना है।

बोर्ड में अभी तक छात्रों का प्रवेश कम होने के कारण तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस तिथि के अंदर ही अब छात्रों को प्रवेश लेना होगा। कोरोना काल के कारण अभी तक बहुत से छात्रों का प्रवेश नहीं हो पाया है। इस कारण से तिथि में यूपी बोर्ड ने बदलाव किया है। नौवीं और 11वीं में प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: गन्ने की फसल में बीमारियों की रोकथाम के लिए मंसूरपुर शुगर मिल ने की किसानों के खेतों में जांच

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल मंसूरपुर...
spot_imgspot_img