Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

अब इलेक्ट्रिक भट्ठी पर पक रहा ‘जहर’

  • खेड़ा के जंगल में चल रही थी अवैध शराब की भट्ठी
  • आबकारी विभाग ने भट्ठी और 500 लीटर लहन किया नष्ट

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: जिले में अवैध शराब का का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र और उसके आसपास अवैध रूप से हाथ भट्ठी कच्ची शराब बेचने का सिलसिला कुछ अलग ढंग से ही चल रहा है। आबकारी पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

जबकि जिले के पुलिस कप्तान द्वारा जिले में अवैध कच्ची शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यालय से 28 किलोमीटर के पास ही अवैध कच्ची शराब पकाने का कुछ अजब तरीका इलेक्ट्रिक भट्ठी पर ही जहर पक रहा है। यहां के बाशिंदे अवैध कच्ची शराब को लेकर परेशान है। कच्ची जहरीली शराब अवैध रूप से बिक रही है।

36

कई क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है, फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है, खासबात यह कि नगर में कई जगहों पर कच्ची शराब भी बनाई जा रही है, इसकी जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को है, इसके बाद भी शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर शासन को हर माह लाखों रुपए राजस्व की हानि हो रही है। शराब माफिया दिन दहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं, इसके बावजूद पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं।

अवैध शराब के कारोबार ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई केवल खानापूर्ति साबित हो रहा है। सरधना के खेड़ा गांव के जंगल में अवैध शराब का कारोबार इस कदर बढ़ गया है। आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने का भी प्रयास भरपूर कर रहा है, लेकिन कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं।

सार्वजनिक स्थानों पर शराबियों का जमावड़ा होना तो जैसे आम बात हो गई है। जहां शराबी शराब तो पीते ही है, वहीं खुलेआम इसकी की बिक्री भी कर रहे हैं। इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। बताया जा रहा कि रोकने वाले ही इन कारोबारियों से मिलीभगत कर शराब जैसे जहर को परोसने संरक्षण दे रखा है। जिसके कारण मोहल्लेवासी और आमजन बहुत परेशान हैं। यदि मोहल्ले के लोग अवैध शराब के बिक्री करने पर रोक लगाने की बात करें तो अवैध शराब की शिकायत करने वालों को ही गाली-गलौज कर मारने पीटने की धमकी देकर पुलिस को बांध लेने की बात कहती है जो समझ से परे हैं।

सरधना के खेड़ा गांव के जंगल में चल रही अवैध शराब की इलेक्ट्रिक भट्ठी पर बुधवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने जंगल खंगालते हुए भट्ठी तलाश कर ली। टीम को देखकर आरोपी वहां से भाग निकले। टीम ने भट्ठी व करीब 500 लीटर लहन को वहीं नष्ट कर दिया। साथ ही बनाई गई कच्ची शराब व उपकरण कब्जे में ले लिए। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आबकारी विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि खेड़ा गांव के जंगल में बड़े स्तर पर अवैध शराब तैयार की जा रही है। आरोपियों द्वारा इलेक्ट्रिक भट्ठी पर शराब तैयार की जा रही है। आबकारी विभाग काफी दिन से इसकी तलाश में लगा हुआ था। बुधवार को टीम को सटीक सूचना मिली। जिसके बाद आधार पर आबकारी निरीक्षण अनुराधा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। टीम को देखकर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।

टीम को मौके पर भट्ठी के अलावा 14 लीटर कच्ची शराब तथा 500 लीटर लहन मिला। टीम ने भट्ठी और लहने को नष्ट कर दिया। साथ ही बाकी सामान कब्जे में ले लिया। टीम ने सभी सामान कोतवाली में जमा करा दिया। मामले में पुलिस ने ओमी व राजीव पुत्रगण परमाल निवासी खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img