Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliएनएसएस कैडेट्स ने रैली निकालकर किया मतदान के प्रति जागरुक

एनएसएस कैडेट्स ने रैली निकालकर किया मतदान के प्रति जागरुक

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: वीवी पीजी कॉलेज में चल रहे राष्टÑीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली।

रविवार को शहर के वीवी पीजी कॉलेज में एनएसएस शिविर का शुभारंभ पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर हेमंत कुमार व कार्यक्रम अधिकारी डा़ भूपेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। मैनेजर हेमंत कुमार ने छात्र-छात्राओं को बैंकिंग प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होने क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करने का तरीका बताया। दूसरे सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली। जिसका शुभारंभ डा. जसविन्द्र बालियान ने हरी झंडी दिखाकर किया।

रैली शहर के विभिन्न स्थानों को होते हुए संपन्न हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर विकेन्द्र कुमार, शिवाली, मानसी, सिमरन, रिया, प्रिया, आकाश गोयल, शगुन आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments