Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

NTA Swayam 2024 Result: एनटीए स्वंय का परिणाम जारी, ऐसें करें डाउनलोड

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज सोमवार को जानकारी मिली है कि एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स जनवरी का परिणाम घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट (exam.nta.ac.in.)  पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

परिणाम नोटिस में लिखा है, “एनटीए द्वारा स्वयं जनवरी 2024 परीक्षा 18, 19, 26 और 27 मई को 8 सत्रों में देश भर के 248 शहरों में स्थित 279 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा 451 पेपरों के लिए आयोजित की गई थी। भाषा के पेपर को छोड़कर परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी था।”

परिणाम नोटिस में लिखा है, “शेष पाठ्यक्रमों के परिणाम, जिनकी परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी, प्रक्रियाधीन हैं और नियत समय में घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या/ईमेल आईडी का उपयोग करके उपर्युक्त वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने स्कोर कार्ड, डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

“एनटीए की जिम्मेदारी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने, परीक्षा आयोजित करने, स्कोर घोषित करने और शिक्षा मंत्रालय को आगे की कार्रवाई के लिए परिणाम प्रदान करने तक सीमित है। अंतिम स्कोर कार्ड और प्रमाण पत्र राष्ट्रीय समन्वयकों द्वारा जारी किए जाएंगे।”

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img