नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अक्तूबर 2025 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव हो गया है। चाहे बात रेल टिकट बुकिंग की हो, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की या फिर यूपीआई ट्रांजैक्शन की—इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और सुविधा पर पड़ेगा। अगर आप इन नए नियमों की जानकारी नहीं रखते, तो आपको नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं आज, 1 अक्टूबर से क्या कुछ बदल गया है:
- रेल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव
अब से रेल टिकट बुकिंग के नए नियम लागू हो गए हैं।
नया नियम: आरक्षण खुलने के बाद पहले 15 मिनट में सिर्फ वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है।
यह नियम IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा।
इससे टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी और दलालों पर रोक लगेगी।
- NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) में नया विकल्प
नया नियम: अब नॉन-गवर्नमेंट सेक्टर के ग्राहक एक ही PAN या PRAN नंबर के तहत एक से अधिक निवेश योजनाओं में पैसा लगा सकेंगे।
यह बदलाव पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा लागू किया गया है।
इससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न और योजना चुनने की स्वतंत्रता मिलेगी।
- यूपीआई से जुड़ा बड़ा अपडेट
नया नियम: अब आप यूपीआई ऐप से डायरेक्ट पैसे की मांग (P2P Collect Request) नहीं कर पाएंगे।
यह फैसला बढ़ती धोखाधड़ी को रोकने के लिए NPCI द्वारा लिया गया है।
अच्छी खबर: अब यूपीआई के जरिए ₹5 लाख तक की राशि ट्रांसफर की जा सकेगी। पहले यह सीमा ₹1 लाख थी।
- एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा:
दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर अब ₹1595.50 में मिलेगा।
पहले इसकी कीमत ₹1580 थी। यानी ₹15.50 की बढ़ोतरी।
घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्यों जरूरी है इन बदलावों की जानकारी?
महीने की शुरुआत में हुए ये छोटे-छोटे बदलाव आपकी मासिक बजट योजना, सुविधा, और निवेश के फैसलों पर असर डाल सकते हैं। अपडेटेड रहने से आप न सिर्फ फायदा उठा सकते हैं, बल्कि किसी भी परेशानी से बच भी सकते हैं।

