जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: रेलवे पुलिस ने एक साइबर कैफे पर रेल के ई-टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
शुक्रवार को उप निरीक्षक विकल चौधरी ने हमराह स्टाफ हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, गंभीर सिंह तथा कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह चौहान को साथ लेकर नगीना
मार्ग स्थित हनी नेट प्वाइंट पर छापा मारकर साइबर कैफे के संचालक दीपक मित्रा पुत्र राकेश मिश्रा को रेलवे टिकटों की अवैध कालाबाजारी करने के आरोप में पकड़ लिया।
रेलवे पुलिस ने आरोपी के कब्जे से संबंधित उपकरण भी बरामद किए। आरपीएफ प्रभारी विकल चौधरी ने बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देशन पर पूरे देश में ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी करते हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रेलवे सुरक्षा बल चौकी धामपुर पर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।