जनवाणी संवाददाता |
साहनपुर: दो गुटों में आपसी विवाद के बाद जमकर लात घुसे चले जिसमे एक गंभीर रूप से घायल हो गया
गुरुवार की शाम अलीपुरा तिराहा के समीप दो गुटों में आपसी विवाद के बाद जमकर लात घुसे बैल्ट चली जिसमें अलीपुरा निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया प्रात्प समाचार के अनुसार कुछ शरारती युवक चौराहे पर राह चलती युवतियों पर अस्लिन फ़ब्तिया कस रहे थे|
इसी बीच करीब आधा दर्जन युवको टोली ने मारपीट शुरू कर दी जिसके जमकर हंगामा हुआ मारपीट में ग्राम अलीपुरा निवासी एक युवक को गंभीर चोट आई हैं