Sunday, December 29, 2024
- Advertisement -

व्यापारी के गोदाम से पकड़ी एक लाख की प्रतिबंधित पॉलीथिन

  • किराना दुकान की आड़ में कर रहा था अवैध कारोबार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम प्रवर्तन दल का शुक्रवार को भी प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला। प्रवर्तन दल की टीम ने टीपीनगर सब्जी मंडी में छापा मारकर प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी है। टीम को सूचना मिली थी कि टीपीनगर में किराने की दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति दुकान के पीछे गोदाम से हर रोज धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन शहर में सप्लाई करता है।

सूचना पाकर निगम प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में व्यापारी की दुकान पर पहुंची। टीम ने जब उसे दुकान के अंदर ही दुकान की पिछली दीवार पर पड़े शटर को उठाने के लिए कहा तो उसने उसे किसी अन्य व्यक्ति की दुकान बताया। टीम ने जब शटर उठाया तो पाया कि उसके अंदर से प्रतिबंधित पॉलीथिन का कारोबार किया जा रहा है।

पूछताछ के बाद व्यापारी ने अपना नाम चिराग गोयल बताया। आरोपी किराने की दुकान चलाता है। टीम ने व्यापारी से चार कुंतल 22 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। जिसे निगम स्टोर में जमा करा दिया गया। कार्रवाई करने वाले प्रवर्तन दल में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, हवलदार मुनेंद्र कुमार, रुपेश तोमर, धीरज कुमार, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल...

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img