Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

जीएसटी इंस्पेक्टर के खाते से आनलाइन ठगी

  • 76 हजार रुपये की हुई ठगी, पीड़ित ने कंकरखेड़ा थाने में दी तहरीर

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: साइबर अपराधी ने जीएसटी इंस्पेक्टर को गुमराह कर उसके खाते से आॅनलाइन ठगी कर हजारों रुपये उड़ा लिए। जीएसटी इंस्पेक्टर ने थाने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक मेरठ में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। जीएसटी इंस्पेक्टर वर्तमान में कंकरखेड़ा में रह रहे हैं। पीड़ित ने सोमवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व उनके मोबाइल पर एक युवक का फोन आया था। युवक ने अपने आपको एसबीआई में बताया था।

युवक ने इंस्पेक्टर से कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कुछ ओवरड्यू चल रहा है। अगर आपने पैसे जमा नहीं किए तो उस पर ब्याज लग जाएगा। साइबर अपराधी ने प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा था। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली थी। इसी बीच कुछ देर बाद उनके फोन पर लगभग 76 हजार रुपये कटने का मैसेज आया था।

16 3

खाते से पैसे कटने का मैसेज देख कर पीड़ित के होश उड़ गए थे। पीड़ित इंस्पेक्टर ने टोल फ्री नंबर पर कॉल कर क्रेडिट कार्ड को बंद करने की बात कही थी, लेकिन जब तक खाते से पैसे कट चुके थे। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

जीएसटी इंस्पेक्टर से ठगी की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस भी सकते में आ गई। थाना पुलिस ने पीड़ित इंस्पेक्टर को साइबर सेल भेज दिया। इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना का कहना है कि पीड़ित इंस्पेक्टर थाने पर तहरीर देने आए थे। उन्हें साइबर सेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

होटल राजमहल के मालिक के खिलाफ महिला का हंगामा

आबूलेन स्थित काठ का पुल कोठी नंबर-88 में रहने वाली एक महिला ने राज महल होटल के मालिक रमेश ढींगरा और सदर पुलिस से खुद को जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि होटल मालिक भूमाफिया है और लोगों को कोठी से हटाने के लिये सरकारी नल का कनेक्शन तक कटवा दिया है।

सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर एक महिला पहुंची। जहां पीड़िता ने आबूलेन स्थित राज महल होटल के मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। आबूलेन काठ का पुल कोठी नंबर-88 निवासी दीपा सोनकर ने शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि कई दिन से आबूलेन स्थित राज महल होटल के मालिक रमेश ढींगरा के द्वारा उसे और मोहल्ले के लोगों को सताया जा रहा है।

पीड़िता ने बताया कि उसके घर मे पानी जाने वाली लाइन को भी काट दिया गया है तथा आरोप है कि रमेश ढींगरा उनकी जमीन को कब्जाना चाहता है। पीड़िता का कहना है कि सदर थाना पुलिस कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। महिला ने कहा कि रमेश ढींगरा भूमाफिया है और सदर पुलिस उसके हाथों में खेल रही है। ढींगरा के लोग उसक समेत कई लोगों को धमकाने में लगे हुए हैं।

दो जुलाई की रात सदर पुलिस ने इनके कहने पर दबिश दी और धमकाने लगी। महिला ने बताया कि उसने रमेश ढींगरा के खिलाफ पीएम पोर्टल से लेकरसीएम पोर्टल तक शिकायत की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। उसे इनसे जान का खतरा है। एसएसपी आफिस में मौजूद एएसपी ने महिला की बात सुन सदर इंस्पेक्टर से महिला की मदद करने के निर्देश दिये। बाद में महिला ने बताया कि होटल मालिक चाहता है कि कोठी में रहने वाले परेशान होकर उसे छोड़कर चले जाएं और जमीन को बेच दे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img