Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

कोरोना: बीते 24 घंटों में केवल 2500 नए मामले आए सामने

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी। इसके अलावा मृतकों की संख्या में भारी कमी आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 2,503 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई।

सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 36 हजार(36,168) सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ (4,24,41,449) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.47 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।

कुल मामले: 4,29,93,494
सक्रिय मामले: 36,168
कुल रिकवरी: 4,24,41,449
कुल मौतें: 5,15,877
कुल वैक्सीनेशन: 1,80,19,45,779

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180 करोड़ के पार

कोविन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार रविवार की शाम शाम छह बजे तक देशभर में अब तक टीके की कुल 180 करोड़ से ज्यादा (1,80,19,45,779) खुराकें दी जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 251 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि राज्य में किसी मरीज की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है।

दिल्ली में भी कोई मौत नहीं

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में कोरोना के चलते किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में रविवार को संक्रमण दर 0.38 फीसदी रही।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img