Tuesday, August 26, 2025
- Advertisement -

Latest Job: ISRO में इंजीनियर और वैज्ञानिक बनने का मौका, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साल 2025 में वैज्ञानिक/इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 तक isro.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के तहत कुल 39 पद भरे जाएंगे।

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बी.ई./बी.टेक या आर्किटेक्चर में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को वही ब्रांच चुननी होगी जिसमें उसने संबंधित विषय में डिग्री प्राप्त की हो, जैसे सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या आर्किटेक्चर।

आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है, जो 14 जुलाई 2025 की स्थिति में लागू होगी। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी सहित आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

आवेदन शुल्क की बात करें तो सभी वर्गों के उम्मीदवारों को प्रारंभ में 750 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों को यह राशि पूरी तरह वापस कर दी जाएगी। वहीं अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को 500 रुपये की कटौती के बाद शेष राशि रिफंड की जाएगी।

वेतन?

चयनित उम्मीदवारों को Level-10 पे मैट्रिक्स के तहत 56,100 प्रति माह का प्रारंभिक मूल वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, उन्हें महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता (TA) सहित अन्य सरकारी सुविधाएं और भत्ते भी दिए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

ISRO ICRB भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन दो चरणों यानी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा का स्वरूप दो भागों में विभाजित रहेगा। भाग-Ⅰ में उम्मीदवारों से उनके संबंधित तकनीकी विषयों (जैसे सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल आदि) पर आधारित 80 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। इस खंड में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर ⅓ अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

वहीं, भाग-Ⅱ में उम्मीदवारों की तार्किक क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और सामान्य योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें 15 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जो एप्टीट्यूड और एबिलिटी से संबंधित होंगे। इस खंड में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आगे इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो अंतिम चयन का आधार बनेगा।

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।
अब “Scientist/Engineer Recruitment 2025” पर क्लिक करें।
यहां नाम, ईमेल, मोबाइल डालकर रजिस्टर करें।
अब लॉगिन कर सभी जरूरी जानकारी भरें।
सभी आवश्यक फोटो, सिग्नेचर और डिग्री अपलोड करें।
अंत में ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुग्रीव पर राम कृपा

हनुमान जी श्री राम के पास पहुंचे। वार्तालाप के...

नहीं बनें मन के गुलाम

विचारों के सागर में मन कभी ऊपर उठता है,...

अंतिम संदेश

एक दिन महात्मा बुद्ध ने अपना अंतिम भोजन ग्रहण...

वोट चोरी न कहो इसको

भई, विपक्ष वालों की ये बात ठीक नहीं है।...

Saharanpur News: निर्माणाधीन रेलवे पुल के कार्य में तेज़ी लाने के लिए डीएम से मिले विधायक देवेंद्र निम

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: रामपुर मनिहारान क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे...
spot_imgspot_img