Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh Newsकाशी में आयोजित किया जाएगा 21 दिवसीय कार्यक्रम

काशी में आयोजित किया जाएगा 21 दिवसीय कार्यक्रम

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर वॉइस ऑफ स्पेशल पीपल यूएसए के सौजन्य से संकट मोचन, वाराणसी स्थित कुष्ठ आश्रम में स्थित कुष्ठ जनित दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को कंदवा स्थित कर्मदेश्वर महादेव मंदिर में 15 दिन की खाद्य सामग्री प्रदान की गई।

इस अवसर पर दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा, प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ तुलसीदास, बाल रोग विशेषज्ञ एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक डॉ संजय चौरसिया, क्षेत्रीय संयोजक मदन मोहन वर्मा, सह संयोजक भावेश सेठ, सह संयोजक नमिता सिंह, सह संयोजक सुबोध राय, सह संयोजक प्रदीप राजभर, राजकुमार, श्याम लाल, सह संयोजक लघु प्रकोष्ठ विशाल केसरी, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे, डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण दिव्यांगजनों के समक्ष अनेक चुनौतियां खड़ी हो गयीं हैं जिसका समाधान सरकार व समाज को मिलकर करना है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में काशी में होने वाले 21 दिवसीय कार्यक्रमों के क्रम में क्रम में आज दिव्यांगजनों राहत सामाग्री प्रदान किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments