Sunday, May 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutओयो होटल पर छापा, अलग समुदाय के युवक-युवती पकड़े

ओयो होटल पर छापा, अलग समुदाय के युवक-युवती पकड़े

- Advertisement -
  • विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: खिर्वा रोड स्थित ओयो होटल पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने छापा मारकर विशेष समुदाय के साथ एक युवती को पकड़ लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया। छापेमारी के दौरान होटल में भगदड़ मच गई। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कुछ जोड़ों को जांच पड़ताल के बाद मौके से ही छोड़ दिया। एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। जिसमें छात्रा हिंदू है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की खिर्वा रोड पर एक ओयो होटल है। काफी दिनों से होटल में गड़बड़ी की सूचना मिल रही थी। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने ओयो होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दस प्रेमी जोड़ों को पकड़ा। पुलिस की छापेमारी के दौरान होटल में भगदड़ का माहौल हो गया। पुलिस ने दो प्रेमी जोड़ों को पूछताछ के बाद होटल से छोड़ दिया।

बाद में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंच गए। विहिप की पदाधिकारी रंजना वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि संप्रदाय विशेष का एक युवक हिंदू छात्रा को लेकर होटल में आया है। जिसके बाद संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रेमी जोड़े को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस युवक व छात्रा से पूछताछ कर रही है।

पुलिस पूछताछ में दोनों बालिग निकले। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को थाने बुलाया और छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि फिलहाल तहरीर नहीं आई है। छात्रा को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। तहरीर आने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

धड़ल्ले से चल रहा देह व्यापार का धंधा

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि खिर्वा रोड पर और हाइवे पर कई छोटे बड़े ओयो होटल है। जिनमें बड़े स्तर पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पूर्व में भी कई बार पुलिस व एएचटीयू की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की है। बावजूद इसके कई ओयो होटल संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हिंदू युवतियों व छात्राओं को निशाना बनाया जा रहा है। इस तरह के होटलों के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।

दबंग भूमाफियाओं ने शिकायत करने पर दी धमकी

मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र जाकिर कालोनी निवासी दबंग भूमाफियाओं ने अवैध निर्माण की शिकायत करने पर शिकायकर्ता को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित ने पूरे मामले में अफसरों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जाकिर हुसैन कालोनी निवासी सुवालेहीन पुत्र अनीस ने बताया कि भूमाफिया जुल्फिकार, महताब, दिलशाद, इमरान आदि ने मिलकर जाकिर हुसैन कालोनी हापुड़ रोड स्थित नगर निगम 1433 व खसरा नंबर 3617 पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया।

उक्त प्रॉपर्टी में सुवालेहिन का शेयर है। जिसके चलते पीड़ित ने एमडीए में भूमाफियाओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। एमडीए ने उक्त अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित कर दिए। पीड़ित सुवालेहीन का आरोप है कि भूमाफिया उसे बार-बार धमकी दे रहे हैं कि वह अपनी शिकायत वापस ले ले, अन्यथा लिसाड़ी गेट पुलिस से सांठगांठ कर अपराधिक मुकदमा दर्ज करवा देंगे। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है।

जाकिर कालोनी पुलिस चौकी इंचार्ज शिकायतकर्ता पर बना रहा दबाव

पीड़ित सुवालेहीन ने बताया कि जाकिर कालोनी पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार फोन कर उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है। कई बार फोन कर उसे पुलिस चौकी में आने की बात कहकर धमका रहा है। चौकी इंचार्ज भूमाफियाओं से सांठगांठ कर झूठे फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दे रहा है।

युवक को मारी गोली, घायल

इंचौली थाना क्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी के दौरान आरोपियों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजकर मामले में जांच शुरू कर दी। इंचौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बिसौला निवासी रिहान पुत्र नासिर व इंतेखाब पुत्र शेरुद्दीन पार्टनरशिप में पशुओं की खरीद-फरोख्त करते हैं।

दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि देर शाम आरोपी इंतखाब अपने साथ गांव के ही रहने वाले जावेद को लेकर रिहान के पास पहुंचा। इस दौरान दोनों आरोपियों ने ध्यान के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। रिहान को बचाने के लिए उसका भाई सुभान आया तो आरोपियों ने उसको भी पीट दिया। इस दौरान एक गोली रिहान के पेट को छूती हुई निकल गई। जिसके बाद रिहान गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामले की जानकारी पाकर लावण चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने घायल को पहले एक निजी अस्पताल में दिखाया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल भेज दिया। गोली चलने की सूचना मिलने पर लावण चौकी इंचार्ज रविंद्र मलिक घटनास्थल पर पहुंच गए इस दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए जिसके बाद घायल को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया।

डीजे बजाने को लेकर फायरिंग, दूल्हा हवालात में

मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन सोमवार आधी रात को डीजे बजाने पर दो पक्षों में मारपीट फायरिंग हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दूल्हा शुऐब और चाच्या शहशाद एक अन्य को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया। पूरा रात दूल्हा हवालात में बंद रहा। मंगलवार सुबह पुलिस तीनों का शंतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस पर थानो से दो युवको को साठगांठ कर छोड़ने का आरोप लगाया है।

समर गार्डन निवासी शुऐब के मकान के डीजे बजाने को लेकर युवकों में मारपीट हो गई थी। इस दौरान एक युवक ने हवाई फायरिंग कर डाली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दूल्हा शुरेब व चाचा शहशाद समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आए थे। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया गया है। फायरिंग की बात झूठी है। दोनों में मारपीट का मामला है।

रिचार्ज न करने पर पेड़ से बांधकर पीटा दबंग दे रहे धमकी

मेरठ: जानी थाना क्षेत्र ग्राम पांचली निवासी एक युवक को रिचार्ज न करने पर दबंग दुकान से कार में अपहरण करके ले गए। उसे सुनसान जंगल में ले जाकर पेड़ से बांधकर पीटा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। जानी क्षेत्र ग्राम पांचली निवासी कृ ष्णपाल पुत्र दिनेश कुमार की गांव में मोबाइल रिचार्ज और रिपेयर की दुकान है। कृष्णपाल ने बताया कि 25 की रात को उसके भाई पवन उर्फ पंकज के मोबाइल फोन पर रिचार्ज करने का फोन आया। गांव निवासी मिकू उर्फ मनीष ने फोन रिचार्ज करने के लिए पकंज को कहा।

पंकज ने फोन में बैलेन्स ने होने की बात कही। अगले दिन मनीष और अमन राणा, हिमांशु, विनीत के साथ कार में सवार होकर उसकी दुकान पर आये और पंकज को जबरन कार में डालकर ले गए। उपरोक्त युवकों ने जंगल में ले जाकर पंकज को पेड़ से बांध दिया और उसे गन्नों से बेरहमी से पीटा और वहीं छोड़कर निकल गए। घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने पंकज को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पंकज के शरीर पर गंभीर चोट आई हैं। उधर थाना जानी में कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं थाना जानी प्रभारी ने आरोपियों के घर दबिश देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments