Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

पंजाब में पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश नाकाम, पढ़िए पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पंजाब में चुनाव से पहले पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए आरडीएक्स की तस्करी और बम धमाके कराने की एक बड़ी साजिश का भांडाफोड़ हुआ है। पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ ने करीब 05 किलो आरडीएक्स और डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान बरामद किया है।

बीएसएफ के मुताबिक, बुधवार की देर रात गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन इलाके में पाकिस्तान सीमा पर लगी कटीली तारों के करीब ड्रोन की आवाज सुनाई दी। अलर्ट बीएसएफ जवानों ने तुरंत ड्रोन पर फायरिंग की तो ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया, लेकिन उससे पहले दो पैकेट कटीली तारों के करीब खेतों में फेंक गया। स्निफर डॉग्स की मदद से बीएसएफ के जवानों ने दोनों पैके़ट्स को बरामद किया।

बीएसएफ (BSF) के मुताबिक, पीले रंग के दो पैकेट्स में शुरूआत में ड्रग्स का अंदेशा था। लेकिन एक पैकेट में पिस्टल जैसी दिखाई पड़ रही थी। यही वजह है कि तड़के ही बीडीएस यानि बम डिस्पोजोल स्कॉवयड को मौके पर बुलाया गया। बीडीएस की उपस्थिति में दोनों पैकेट को खोला गया।

पहले पैके़ट में करीब ढाई किलो आरडीएक्स बारूद, दो नायलन की रस्सी, एक टाइमर, तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पोलेराइज्ड़ सैल, तीन स्टील कंटेनर, स्पिलंटर के लिए साईकिल की बॉल-बेरियंग, वुडन फ्रेम और एक पैकिंग फोम सहित एक लाख रूपये मिले।

दूसरे पैकेट में दो किलो आरडीएक्स, एक चायनीज पिस्टल, 13 पिस्टल के राउंड, एक टाइमर, कॉमर्शियल कोर्डेक्स, तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर (एक कॉपर और दो एल्मुनियम), तीन स्टील कंटेनर, दो पोलेराइज्ड़ सैल, एक पैकिंग फोम, एक वुडन फ्रेम, एक किलो से ज्यादा साईकिल की बॉल बरामद हुई।

पंजाब से सटी सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और यूएवी का इस्तेमाल हथियार, बारूद और नारकोटिक्स ड्रग की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं। ऐसे में पोलिंग से ठीक पहले बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और बम बनाने का सामान बरामद होना दिखाता है कि पाकिस्तान किसी भी कीमत पर चुनावों से पहले गड़बड़ी फैलाने की फिराक में है। पिछले कुछ समय से सिख फॉर जस्टिस और बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी, आईएसआई एक बार फिर से हवा देने की साजिश रच रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img