- बारिश में भी नहीं डिग रहे सचिवों के कदम
- निलंबन तक धरना व भूख हड़ताल जारी रखने का निर्णय, बिगड़ रही सचिवों की हालत
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: विकास भवन में डीपीआरओ व वरिष्ठ सहायक के निलंबन की मांग को लेकर सचिवों की भूख हड़ताल व धरना जारी रहा। सचिवों के बारिश में भी कदम पीछे नहीं हटे और वह वहीं पर धरना देकर बैठे रहे। जब तक उनका निलंबन नहीं हो जाता वह आंदोलन समाप्त नहीं करने वाले है। वहीं भूख हड़ताल पर बैठे सचिवों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए डॉक्टरों की टीम नहीं पहुंची। इससे सचिवों की हालत बिगड़ती जा रही है।
विकास भवन मेें डीपीआरओ बनवारी सिंह व वरिष्ठ सहायक शफीक अहमद के निलंबन को लेकर पंचायत सचिवों व वीडीओ ने मोर्चा खोल रखा है और समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में धरना चल रहा है। भूख हड़ताल पर बैठे दो सचिव जोनी चौधरी व विकुल तोमर की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, क्योंकि वह छठे दिन भूख हड़ताल पर बैठे रहे। प्रशासन भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने की तरफ ध्यान तक नहीं दे रहा है, जिससे उनके अंदर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक दोनों का निलंबन नहीं हो जाता वह यहां से उठने वाले नहीं है। यदि जल्द ही निर्णय नहीं हुआ तो सभी सचिव भूख हड़ताल शुरू कर देंगे और यदि दोनों सचिवों को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। वहीं प्रशासन की हठधर्मिता से सचिवों, प्रधानो व सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इस मौके पर सुधीर रूहेला, राकेश कुमार, अनिल मान, सुाील कुमार, पवन राणा, नितिन शर्मा, फारूक, संदीप कुमार, मनीष कुमार, दीपक, अंकुर भारद्वाज आदि मौजूद रहे।