नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अभिनेता परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच विवाद की खबरें सामने आई हैं। परेश रावल ने फिल्म से अचानक बाहर निकलने का फैसला किया, जिससे अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा। इस पर परेश रावल ने बात की है। बता दें कि, अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ के निर्माता भी हैं।
परेश रावल ने किया ट्वीट
रविवार की सुबह परेश रावल ने इस मामले पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा ‘मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे फिल्म से बाहर निकलने के बारे में जवाब भेजा है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे शांत हो जाएंगे।’ अमीत नाइक को कई मामलों में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाना जाता है।
अक्षय कुमार के वकील ने की खुलकर बात
शुक्रवार को अक्षय कुमार के वकील ने परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने पर खुलकर बात की। परिनम लॉ एसोसिएट की संयुक्त प्रबंध भागीदार पूजा तिड़के ने पीटीआई को बताया ‘मुझे लगता है कि इसके गंभीर कानूनी नतीजे होंगे। इससे निश्चित रूप से फ्रैंचाइज को नुकसान होगा। कलाकारों, क्रू, अभिनेताओं और ट्रेलर की शूटिंग पर खर्च किया गया है।’
परेश रावल ने किए पैसे वापस
अक्षय कुमार की तरफ से बताया गया कि परेश रावल को फिल्म में काम करने से पहले 11 लाख रुपये दिए गए थे। बीते कल खबर आई कि अभिनेता परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रुपये मिले थे, जिसे उन्होंने 15 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज के साथ जोड़कर वापस कर दिया है।
25 करोड़ का मुकदमा
आपको बता दें कि जब परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का ऐलान किया था, तब अक्षय कुमार की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया था। बताया गया कि इस फिल्म को अचानक छोड़ने के फैसले से फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है।