Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

सड़क पर पार्किंग, पुलिस ने मूंदी आंखें

  • जानी थाने के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क पर भारी वाहनों का अवैध कब्जा, सड़क पर खड़ी है मौत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जानी थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर सड़क पर भारी वाहनों की पार्किंग की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों की वजह से आए दिन लोगों के चोटिल होने के बाद भी जानी पुलिस आंखें मूंदे है। नियमानुसार हाइवे पर किसी भी वाहन का रोड साइड पर पार्किंग किया जाना प्रतिबंधित है, लेकिन लगता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के ये आदेश जानी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया पर लागू नहीं होते हैं।

आखिर क्या वजह है, जो यहां हर वक्त दर्जनों वाहन अवैध रूप से सड़क को अवैध तरीके से घेर कर वहां कई-कई घंटे खडेÞ रहते हैं, न कोई कहने वाला है और न ही सुनने वाला। यहां से दिन में दर्जनों बार पुलिस कर्मी गुजरते हैं, लेकिन लगता है कि उनकी नजर हाइवे को बाधित करने वाले व हादसों को दावत देने वाले इन भारी वाहनों की ओर नहीं जाती।

दरअसल, जहां से ट्रक खडेÞ होते हैं, वह कई पेपर इंडस्ट्रीज हैं। इन पेपर इंडस्ट्रीज के लिए ट्रकों में कच्चा माल लादकर लाया जाता है। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि पेपर इंडस्ट्रीज के लिए लाया गया कच्चा माल किसी भी कारण के चलते सड़क पर फैल गया और उससे यातायात तो बाधित हुआ ही साथ ही हादसों की भी आशंका बनी रही। लोगों ने बताया कि ऐसा यहां अक्सर होता है। कई बार तो कोई दूसरा वाहन हाइवे पर तेज गति से गुजर रहा होता है और अचानक सड़क पर खड़ा कोई वाहन या फिर पेपर मिल से निकलने वाला ट्रक अचानक रोड के बीच में आ जाता है।

वो स्थिति बेहद खतरनाक होती है। उस वक्ता का मंजर सीधे मौत को करीब से दिखाने वाला होता है। यहां के हालात इतने खतरनाक होने के बाद भी जानी पुलिस अवैध रूप से रोड पर पार्क होने वाले ट्रकों पर कार्रवाई को गंभीर नहीं। लगता है कि किसी बडेÞ हादसे का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही कार्रवाई की सुध ली जाएगी। यदि आप जानी थाना के बागपत रोड से होकर आगे जाने चाहते हैं या फिर करनाल हाइवे की ओर से मेरठ की ओर आ रहे हैं तो विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया से गुजरते वक्त बेहद सावधानी बरतें यदि जरा-सी भी चूक की तो मौत झपट्टा मार ले जाएगी।

उसकी वजह इस इलाके में वाहनों चालकों का कायदे कानूनों का पालन ना करना और जिनकी ड्यूटी कायदे कानूनों का पालन कराने की है उनका नींद की अवस्था में होना है। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास बागपत हाइवे की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अच्छी खासी चौड़ी डबल रोड को यहां बेतरतीब खडेÞ होने वाले भारी वाहनों ने तंग रास्ते में तब्दील कर रख दिया है। इस हाइवे पर रोड के दोनों साइड करीब दो किलोमीटर के दायरे में भारी वाहन खड़े होते हैं। स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि कई बार तो ये भारी वाहन रोड पर आधी सड़क घेर लेते हैं।

यह स्थिति यहां से गुजरने दो पहिया वाहन चालकों व छोटी गाड़ियों के चालकों के लिए कई बार बेहद खतरनाक होती है। रोड के दोनों ओर खडेÞ भारी वाहन आधी रोड घेर लेते हैं। उसी दौरान कोई और भारी वाहन पीछे से आ जाता है, जो बहुत स्पीड में होता है, कई बार ऐसे भारी वाहनों की स्पीड आउट आॅफ कंट्रोल होती है, नतीजा हादसे के रूप में सामने आता है। कई ऐसे हादसे मौत का कारण भी बन जाते हैं। हाइवे के दोनों ओर दो किलोमीटर के दायरे में खडेÞ होने वाले ये भारी वाहन आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं, उसके बाद भी इनको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

यह तो साफ है कि यहां पर अवैध रूप से इनको खड़ा किया जा रहा है। जहां ये वाहन खडेÞ होते हैं वहां हाइवे है और वाहनों के लिए आने जाने का रास्ता है, लेकिन इस रास्ते पर कब्जा कर कई बार तो मौत की दावत दी जाती है। बागपत हाइवे पर कई इंडस्ट्रीज हैं। हाइवे के अलावा विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में भी कई औद्योगिक इकाइयां हैं जो माल लाती ले जाती हैं। यहां माल लाने ले जाने वाले तमाम भारी वाहन होते हैं।

कई बार तो यहां 30 से 40 टायरा ट्रक तक पहुंच जाते हैं। इसके अलावा कार लोड कर चलने वाले भारी ट्रक कई बार हाइवे पर आकर खडेÞ हो जाते हैं। जबकि यहां कारों के निर्माण से संबंधित कोई औद्योगिक इकाई नहीं है, उसके बाद भी यहां ये भारी ट्रक लाकर पार्क कर दिए जाते हैं। न कोई कहने वाला ना कोई सुनने वाला, इसलिए जरूरी है कि जब भी इस बागपत हाइवे से गुजरें यह ध्यान रखें कि जरा सी चूक मौत के गोद में ले जाकर पटक देगी।

बागपत रोड पर हाइड्रा से टकरायी बाइक

जानी थाने के बागपत रोड पर बीते गुरुवार देर रात करीब दो बजे सड़क के बीचोंबीच खडेÞ हाइड्रा से बाइक टकरा गयी थी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार खून से नहा गया। बाइक के हाइड्रा से टकराने की वजह से जोरदार आवाज हुई। देर रात बाइक सवार व्यक्ति बागपत रोड से होकर जा रहा था। यहां विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क पर लगभग बीचोंबीच एक हाइड्रा खड़ा था। तेज गति से आ रहे बाइक सवार का हाइड्रा नजर नहीं आया। बाइक सीधे हाईड्रा से जा टकरायी। टक्कर के बाद बाइक हाइड्रा के भीतर तक जा घुसी थी।

फ्लाईओवर से लेकर जानी खुर्द तक के मार्ग पर सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से कई-कई घंटे पार्क होने वाले भारी वाहन हादसों को दावत रहे हैं। ऐसे ही दो हादसों में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पहला हादसा गुरुवार देर रात हाइड्रा से बाइक के टकराने की वजह से हुआ। वहीं, दूसरी ओर जानी थाना पुलिस ने इस हादसे की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की है। ऐसा ही एक हादसा जानी थाना क्षेत्र के भोला रोड पर होने की सूचना थी। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी जानी प्रांजल त्यागी ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन हादसे की किसी ने भी पुष्टि नहीं की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 15 मई से लगेगा तीन दिवसीय ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान...

Uorfi Javed: उर्फी का Cannes 2025 डेब्यू सपना रह गया अधूरा, सामने आई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

जनवाणी संवाददाता |मंडावर: जनपद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन...

Shamli News: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में कैराना निवासी युवक पानीपत में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |कैराना: पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस में...

Share Bazar में तेजी की वापसी, Sunsex 281 अंक और Nifty 96 अंक चढ़ा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img