जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस दौरान पीएम ने एयरपोर्ट पर ही सुरक्षा और विदेश मामलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तात्कालिक बैठक की। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों से हमले की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में हमले के बाद की स्थिति, जवाबी रणनीति और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं पर चर्चा हुई। बता दें कि, आतंकी हमले के मद्देनजर पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी और मंगलवार रात को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
हमले निंदा करते हुए क्या बोले पीएम?
पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आतंकी हमले की मैं सख्त निंदा करता हूं। इस नृशंस घटना में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी गहरी श्रद्धांजलि है। प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जाएगी। जो भी इस हमले के पीछे हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
आतंकियों का शैतानी एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।” पीएम मोदी आज हमले को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा होगी।
जाने आतंकी हमले के बाद का घटनाक्रम?
- 22 अप्रैल पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया।
- 28 सैनानियों की मौत, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल।
- TRF ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी।
- गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की।
- पीएम मोदी ने सऊदी यात्रा बीच में छोड़ी और स्वदेश लौटे।
- एयरपोर्ट पर आपात बैठक आयोजित कर अधिकारियों से ली जमीनी जानकारी