Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

PM Modi: आज बंगाल और असम के दौरे पर पीएम मोदी, करोड़ों की विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

जनवाणी ब्यूरो।

नई दिल्ली: राजनीतिक गतिविधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। शनिवार दोपहर के बाद वे पश्चिम बंगाल से असम के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि दोनों राज्यों में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा खास महत्व रखता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले स्थित राणाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे लगभग 3,200 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नादिया जिले में एनएच-34 के बराजागुली–कृष्णनगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे उत्तर 24 परगना जिले में एनएच-34 के बरासात–बराजागुली सेक्शन के 17.6 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे। पश्चिम बंगाल के लिए ये दोनों परियोजनाएं बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। इनके पूरा होने से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच सड़क संपर्क मजबूत होगा और यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम हो जाएगा।

बिहार जीत के बाद पहली बंगाल यात्रा

बिहार में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली बंगाल यात्रा है। प्रधानमंत्री को पूरा भरोसा है कि बंगाल में भी राजनीतिक बदलाव होगा। प्रधानमंत्री की रैली ताहेरपुर इलाके में आयोजित होगी। यहां मतुआ समुदाय और शरणार्थी आबादी की संख्या काफी अधिक है। यहां से चुनाव प्रचार शुरू करना केवल एक संयोग नहीं है। नादिया जिले का राणाघाट और उत्तर 24 परगना का ठाकुरनगर मतुआ समुदाय के प्रमुख केंद्र माने जाते हैं। भाजपा इस वर्ग के मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री एक रैली से कई जिलों को साधने का प्रयास करेंगे।

असम को देंगे 1600 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम यात्रा के दौरान 1600 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात पूर्वोत्तर राज्य को देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम शनिवार को बंगाल से दोपहर 2.30 बजे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे नए टर्मिनल के बाहर असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

नया टर्मिनल भी उन्हीं के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बने नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और करीब 15 मिनट तक परिसर का निरीक्षण करेंगे। वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एकीकृत टर्मिनल प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img