Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

Bigg Boss 18: पीएम मोदी के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी लकी बिष्ट ने ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर, बताया कारण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस अपने प्रतियोगियों के कारण अक्सर चर्चा में रहता है। इन दिनों बिग बॉस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस शो से हर साल कई जाने माने चेहरों को ऑफर किया जाता है, लेकिन कई सितारे अपनी निजी कारणों की वजह से शो में नहीं आते हैं। अब हाल ही में, पीएम मोदी के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी लकी बिष्ट ने शो के ऑफर को न अपनाने के कारण का खुलासा किया है।

बिग बॉस 18 शो के ऑफर को ठुकराया

पीएम मोदी के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी लकी बिष्ट ने इस साल सलमान खान के बिग बॉस 18 शो के ऑफर को ठुकरा दिया था। लकी बिष्ट पूर्व स्नाइपर और रॉ एजेंट हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। यही कारण है कि मेकर्स ने उनसे शो में आने के लिए सम्पर्क किया था और भारी-भरकम फीस देने का वादा भी किया था, लेकिन लकी ने इन सबको ठुकरा दिया।

लकी ने बताया ठुकराने का कारण

बिग बॉस 18 के ऑफर को ठुकराने के पीछे का कारण बताते हुए लकी ने कहा, ‘एक रॉ एजेंय के रूप में हमें गोपनीयता रखने की बहुत जरूर है। हमारे पास कई ऐसी बातें होती हैं, जो आमतौर पर लोगों को नहीं पता होनी चाहिए। हम एक रॉ-एजेंट हैं, बहुत कम ही लोग यह जान पाते हैं। हमें अपनी पहचान रिवील नहीं करने के बारे में सिखाया जाता है। मुझे खुशी है कि लोग मुझे समझ रहे हैं।’

लकी पर बन रही है फिल्म

लकी ने आगे कहा कि बिग बॉस 18 में न आने का फैसला उन्होंने टीम से बात करने और बिग बॉस के निर्माताओं से मुलाकात करने के बाद किया था। बता दें कि पिछले साल पत्रकार एस हुसैन ने लकी जीवनी रॉ हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा प्रकाशित की थी। वही, खबर है कि अब उन पर एक फिल्म भी बन रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मवाना की वैष्णवी सिंगल ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पाया स्थान

जनवाणी ब्यूरो |मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम...
spot_imgspot_img