Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutत्योहार पर पुलिस अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

त्योहार पर पुलिस अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

- Advertisement -
  • आला अफसरों ने पुलिस फोर्स के साथ गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन एवं त्योहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासन पुलिस अफसरों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पैदल मार्च निकाला। अफसरों ने पुलिस फोर्स के साथ गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आगामी निकाय चुनाव एवं ईद उल फितर को लेकर बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एडीजी सब्बरवाल, आयुक्त मेरठ मंडल, मेरठ पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीओ कोतवाली अमित राय, सीओ ब्रहमपुरी शुचिता कई थाना प्रभारियों के साथ बेगमपुल से पैदल मार्च की शुरुआत की।

23 20

इसके पश्चात सभी अफसर पैदल मार्च करते हुए भैंसाली बस अड्डा होते हुए जली कोठी पहुंचे। वहां से के सरगंज चौकी होते हुए खैरनगर मार्केट कोतवाली लिसाड़ी गेट चौराहे से हापुड़ अड्डा तक पहुंचे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों में पैदल गश्त मार्च करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया। इस मौके पर लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार, सदर बाजार थाना प्रभारी देव सिंह रावत, कोतवाली थाना प्रभारी, देहली गेट थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

ईद को लेकर डीएम ने ली शांति समिति की बैठक

ईदगाह देहली रोड पर जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में ईद को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आहुत की गयी। बैठक में धर्म गुरुओं एवं प्रबुद्धजनो द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा स्थानीय स्तर पर त्योहारों के दृष्टिगत संभावित समस्याओं से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ईद को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है।

22 21

बैठक में उपस्थित समस्त प्रबुद्धजनों से भी अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने की अपील करते हुये इस संबंध में कोई भी समस्या होने पर तुरंत अवगत कराने के लिए कहा गया। बैठक में प्रबुद्धजनों द्वारा जनपद में प्रकाश की व्यवस्था, सड़क, साफ-सफाई, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित समस्याओ से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त व्यवस्थाओं को सुचारू एवं ससमय संपन्न कराना सुनिश्चित करे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगा तथा पूर्व की भांति सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने समस्त जनपदवासियों से शांतिपूर्ण सदभाव तरीके से ईद मनाये जाने की अपील करते हुये ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, शहर काजी सहित अलग-अलग क्षेत्रो से आये हुये धर्म गुरु एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments