Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliपुलिस ने दबोचे चार फर्जी सेल टैक्स ऑफिसर

पुलिस ने दबोचे चार फर्जी सेल टैक्स ऑफिसर

- Advertisement -
  • एक साथी फरार, उप्र सरकार लिखी गाड़ी बरामद

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: बाबरी थाना पुलिस ने पानीपत-खटीमा हाइवे पर अवैध वसूली कर रहे चार फर्जी सेल टैक्स आफिसरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध रूप से वसूली गई नकदी तथा नीली बत्ती लगी उप्र सरकार लिखी एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है।

बाबरी थाना बुधवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत गश्त कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कैड़ी से आगे हिंड मार्ग पर कुछ फर्जी सेल टैक्स अधिकारी नीली बत्ती लगी एवं उप्र सरकार लिखी एक बोलेरो गाडी नंबर यूपी12/ बीडी 7942 से रोड पर मालवाहक वाहनों ट्रक आदि को चेकिंग के नाम पर रोककर अवैध वसूली कर रहे हैं।

सूचना पर बाबरी थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर देशपाल सिंह व सब इंस्पेक्टर राजकमल पुलिस बल के साथ बताए स्थान पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर मालवाहक से अवैध वसूली करते 4 फर्जी सेल टैक्स आफिसरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकित पुंडीर पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम हरड़ फतेहपुर, मौहम्मद अली पुत्र शौकत अली, मुस्तफा पुत्र जमील, साजिद पुत्र जाखर अली निवासीगण ग्राम सोंटा रसूलपुर बताए गए हैं। जबकि उनका एक साथी अहसान पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्ज से एक बोलेरो गाड़ी, वाहनों से वसूले गए 1000 रुपये तथा एक नीली तथा एक लाल बत्ती बरामद करने का दावा किया है। बाबरी थाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

कागजात में कमियां बताकर वसूलते थे रुपये

पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे रात्रि में रोड पर पहुंचकर सेल टैक्स विभाग के अधिकारी बनकर बनकर मालवाहक वाहनों को रोकते थे।

बोलेरो में बैठे एक साथी को सेल टैक्स अधिकारी बताकर माल वाहन के कागजात चेकिंग के लिए मंगाते थे। फिर कागजात में कमी बताकर जुर्माने का डर दिखाते थे। इसी दौरान इन्हीं के बीच का एक साथी मामले को ले-देकर रफा-दफा करने की बात करता था।

सौदा पटने पर नकदी वसूल कर वाहन को उसके चालक को सुपुर्द कर छोड़ दिया जाता था। पुलिस द्वारा पकडे जाने से पहले उन्होंने ट्रक एचआर 58 बी/ 7548 के चालक से चेकिंग के दौरान कागजातों में कमियां बताकर जुर्माना माफ कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गई। चालक ने पैसे न होने पर केवल एक हजार रुपये दिए। उसके बाद उसको छोड़ दिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

1 COMMENT

Comments are closed.

Recent Comments