जनवाणी ब्यूरो |
ऊधम सिंह नगर: रुद्रपुर में नर्स द्वारा सुसाइड मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रुद्रपुर स्थित द मेडिसिटी अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी।
जानकारी के मुताबिक सुसाइड के बाद सूचना मिलने पर नर्स प्रेमा के परिजन सहित पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया था।
इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस की पूछताछ में स्टाफ नर्स प्रेमा के पिता ने बताया कि वह हल्द्वानी के रहने वाले हैं। उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि उनकी बेटी पिछले तीन सालों से रुद्रपुर के इस अस्पताल में काम कर रही थी।
सुसाइड नोट से खुला राज
प्रेमा हॉस्टल में ही रहती थी। इसी दौरान प्रेमा का अस्पताल में ही काम करने वाले सलमान डेविड प्रीत के साथ प्रम प्रसंग हो गया। इस बात की जानकारी प्रेमा ने अपने परिजनों को दी।
इसके अलावा उसने सलमान के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन सलमान ने इसे मना कर दिया था। इस बात से प्रेमा डिप्रेशन में चली गयी और जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया।
प्रेमा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था और इसमें सलमान को दोषी ठहराया था। इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये शुक्रवार को मेडिसिटी अस्पताल में काम करने वाले सलमान डेविड प्रीत को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।