जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के जंगल में जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने नामदर्ज चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बागपत न्यायालय में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने उनसे हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।
शेखपुरा गांव के जंगल मे बुधवार की रात्रि जमीनी विवाद को लेकर सोनू खत्री पुत्र सूबेदीन निवासी शेखपुरा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक के बड़े भाई सुमेर उर्फ काला ने चार युवकों के नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सीओ बागपत ओमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या में शामिल रविकांत उर्फ रोबिन व अमित उर्फ मीत पुत्रगण इंद्रपाल व गर्व पुत्र बिटटू निवासी बिनौली को गुरुवार की सुबह जिवाना रंछाड चौराहा से व राहुल पुत्र कय्यूम निवासी शेखपुरा को दरकावदा चौराहे से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने रविकांत उर्फ रोबिन से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा, एक खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान कर बागपत न्यायालय में पेश किया गया।
24 घण्टे से पहले की गिरफ्तारी
शेखपुरा के जंगल मे गोली मारकर की गई सोनू खत्री के हत्या के मामले नामदर्ज चारों आरोपियों को बिनौली इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना के 24 घण्टे से पहले गिफ्तार कर बागपत न्यायालय में पेश कर दिया। इंस्पेक्टर की त्वरित कार्यवाही की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।