Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगोकशों से पुलिस की मुठभेड, गोली लगने से एक घायल

गोकशों से पुलिस की मुठभेड, गोली लगने से एक घायल

- Advertisement -
  • दो जिंदा गोवंश, गोकशी के औजार व हथियार बरामद
  • पुलिस ने एक गोकश को किया गिरफ्तार, पांच फरार

जनवाणी ब्यूरो |

सरूरपुर: गुरुवार को खिवाई के जंगल में सरूरपुर पुलिस व गोकशों की आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक को गोकश जख्मी हो गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार गोकश के कब्जे से कटान के लिए लाए गये दो गोवंश, औजार व तमंचा कारतूस आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल को गोकश को भर्ती कराया है, जबकि दूसरे को जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा खिवाई के जंगल में कुछ लोग गोवध करने की तैयारी कर रहे हैं।

सूचना पाकर इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। जहां कुछ लोग दो गोवंश के पैर बांधकर गोवध करने की तैयारी कर रहे थे।

जिन्होंने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। बचाव करते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोकश गोली लगने से जख्मी हो गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से युसूफ पुत्र मुराद अली जख्मी हो गया। जबकि उसका साथी शकील पुत्र याकूब निवासी कस्बा खिवाई पकड़ा गया।

मौके से तीन गोकश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार गोकश ने फरार को साथियों के नाम महबूब पुत्र मुराद अली, महबूब पुत्र वकील, पलटू पुत्र अज्ञात व दो अन्य अज्ञात बताए गए हैं।

इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जबकि पकड़े गए गोकश को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने गोकश के कब्जे से दो जिंदा गोवंश, गोकशी के औजार और तमंचे, कारतूस आदि भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गांव का चौक पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है तथा इनकी अर्से से गोकशी की सूचना मिल रही थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments