- जेल भेजे जाने से पूर्व मेडिकल के लिए सीएचसी लाया गया था आरोपी
- अवैध हथियार रखने के आरोप में नानौता पुलिस लेकर आई थी आरोपी कोजनवाणी संवाददाता
देवबंद: जेल भेजने से पूर्व मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया आरोपी शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गया और पुलिसकर्मी बाहर खड़े इंतजार करते रह गए। आरोपी के फरार हो जाने का पता चलने पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। लेकिन तब तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर निकल चुका था।
रविवार की दोपहर नानोता पुलिस गंगोह निवासी नदीम को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए देवबंद लाई थी। जेल भेजे जाने से पूर्व नियमानुसार मेडिकल कराने के लिए दो पुलिसकर्मी नदीम को लेकर सीएचसी देवबंद पहुंचे थे।
बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने पर नदीम ने पुलिसकर्मियों से शौच जाने की बात कही जिस पर पुलिसकर्मी उसे सरकारी अस्पताल के शौचालय ले गए और नदीम के अंदर जाने पर खुद मुस्तेदी से बाहर खड़े हो गए। लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी नदीम शौचालय से बाहर नहीं निकला|
जिसके बाद बाहर खड़े पुलिसकर्मियों ने शौचालय का दरवाजा तोड़ कर देखा तो उनके होश उड़ गए। शौचालय की खिड़की पर लगी जाली टूटी हुई थी और आरोपी उस से कूद कर फरार हो चुका था।
पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार हो जाने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि फरार आरोपी के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इस संबंध में सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।