Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन से राजनैतिक दल संतुष्ट

  • राजनैतिक दलों ने जिला प्रशासन के कार्य को सराहा

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर:  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों व समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सम्मुख कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एलईडी के माध्यम से ईवीएम का विधानसभावार द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। समस्त राजनैतिक दलों की सहमति पर अलग-अलग विधानसभाओं के रेण्डमाईजेशन की सूची तैयार की गयी।

द्वितीय रेण्डमाईजेशन के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा बताया गया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधानसभाओं के लिए ईवीएम मशीनों का बूथवार चिन्हीकरण कर लिया गया है। इसके पूर्व भी ईवीएम का रेण्डमाईजेशन सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने कराया जा चुका है। उन्होने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग के निदेर्शों के अनुपालन में सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए किया गया है। ताकि राजनैतिक दलों द्वारा ईवीएम मशीनों को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे।

रेण्डमाईजेशन के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा किसी भी पोलिंग बूथ का नम्बर बताकर प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रमाणित करने के लिए रि-रेण्डमाईजेशन किया गया। जिसके निष्कर्श पर सभी ने संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शी रूप से की जाने वाली कार्यवाही की सराहना की। प्रेक्षकगणों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी, रिटर्निंग आफिसर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री अमित कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img