- जफरोजिया मेडिकल यूनिवर्सिटी से कर रहा एमबीबीएस
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: रुस एवं यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव एवं युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। इन छात्रों में कस्बे के चिकित्सक डा रामनिवास कश्यप का पुत्र भी यूक्रेन की जफरोजिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई कर रहा है। यूक्रेन में मौजूद छात्र ने अपने परिजनों को अपनी सकुशल होने की जानकारी दी है।
रूस ओर यूक्रेन के बीच लगातार बढ़ते तनाव के चलते दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे यूक्रेन में एमबीबीएस मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र-छात्राओं के परिजनों को बच्चों की चिंता सता रही, जो बच्चों को सकुशल घर आने एवं उनकी सुरक्षा की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
कस्बा झिंझाना के डा रामनिवास कश्यप का बड़ा पुत्र प्रशांत कश्यप भी यूक्रेन की जफरोजिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। डा. रामनिवास कश्यप ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बढ़ते तनाव से बेटे की कुशलता की चिंता सताने लगी है। दिन में दो से तीन बार प्रशांत कश्यप से बात हो रही है। बकौल डा. रामनिवास कश्यप, प्रशांत ने बताया कि वह ठीक है, घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
भारतीय दूतावास से भी हमारे फार्म भर चुके हैं अगर स्थिति ज्यादा नाजुक होती है तो हमें तुरंत इधर से भेज दिया जाएगा। वहीं एमबीबीएस थर्ड ईयर के पेपर के चलते पढ़ाई भी सख्त चली रही है। जिसके कारण एकदम भी आना नहीं हो रहा है जबकि जफरोजिया मेडिकल यूनिवर्सिटी भी हमारी सुरक्षा की बात कर रही है, क्योंकि हम रूस और यूक्रेन बॉर्डर से काफी दूरी पर है।
डा. रामनिवास कश्यप ने बताया प्रशांत के द्वारा सकुशल बताने पर फिर भी मन चितिंत रहता है और ईश्वर से प्रार्थना करते है दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को कम करें तथा आपसी भईचारा बना रहे।