जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने आगामी तीन जुलाई को दौराला टोल प्लाजा पर धरने के आयोजन की तैयारी के संबंध में गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इसी क्रम में आज ग्राम अहमदगढ़, खेड़ा चोगावा में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जहां संदीप कुमार राजपूत को तहसील अध्यक्ष जानसठ नियुक्त किया गया। सभा की अध्यक्षता
रोशन लाल तथा संचालन डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता “मानव” द्वारा किया गया। जनसभा में नगर सचिव मनोज कुमार खतौली, जिला महासचिव गौरव राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी सचिन गुप्ता समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा का मुख्य उद्देश्य आगामी धरना-प्रदर्शन की रणनीति तैयार करना था, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने बताया कि इस धरने का प्रमुख उद्देश्य किसानों की समस्याओं और उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाना है। धरने के दौरान टोल को दो घंटे के लिए फ्री किया जाएगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस धरने को सफल बनाएं।
इस कदम का उद्देश्य संगठन की एकजुटता को मजबूत करना है। धरना-प्रदर्शन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, और विभिन्न जिलों के पदाधिकारी अपनी टीम के साथ इसमें शामिल होने के लिए आएंगे। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सरकार पर किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए दबाव बनाना है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी, कृषि कानूनों में सुधार, टोल कर्मचारियों द्वारा आए दिन वाहन चालकों से की जा रही बदसलूकी और अन्य प्रमुख समस्याएं शामिल हैं। उन्होंने आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर किसानों से टोल पर पहुंचने का आग्रह किया। सभा में निशांत कुमार, अतुल कुमार, विपुल कुमार, मोनू कुमार, आर्य नाहर सिंह, भंवर सिंह, मास्टर रोशन लाल, ओमकार, श्यामलाल, संदीप, आनंद प्रकाश, नीरज, अतुल कुमार, हर्षित, विधु, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, रिशिपाल, अनिल कुमार, हरवीर सिंह, भंवर सिंह, राहुल, अवधेश, देवेंद्र, बिट्टू, श्रीपाल आदि उपस्थित रहें।