कमिश्नर और डीआईजी रेंज सहारनपुर में लिया तैयारियों का जायजा
शामली में नगर निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री
जनवाणी संवाददाता |
शामली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शामली आ रहे हैं। वह यहां शामली शहर स्थित वीवी इंटर कॉलेज में नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद थानाभवन ब्लॉक के गांव खेड़ी बैरागी में न्यादर सिंह की समाधि पर होने वाले भंडारे में शामिल होंगे तथा अपने गुरुभाई से शेर नाथ सिंह से मंत्रणा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार को प्रस्तावित जनसभा को लेकर रविवार शामली के राष्ट्रीय किसान डिग्री कॉलेज में बनाए जा रहे हेलीपैड का सहारनपुर मंडल के कमिश्नर डॉ. लोकेश एम. तथा डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय कुमार साहनी ने निरीक्षण किया। साथ ही, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अधिकारी गांव खेड़ी बैरागी में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा हेलीपैड का निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुभाई शेर नाथ सिंह से बातचीत कर कार्यक्रम की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इंटेलिजेंस, स्पेशल ब्रांच, एलआईयू तथा पुलिस सक्रिय है। हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक के मार्ग के दोनों ओर के भवनों के की छतों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई। साथ ही, उन मकानों को चिन्हित किया गया जिन पर ईट आदि रखे हुए हैं। पुलिस इनको हटवा कर साफ सफाई कराने में जुटी है।
दूसरी ओर भाजपा कार्यालय पर रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही जिला कार्यकारिणी तथा पार्टी के जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सत्येंद्र तोमर तथा नगर निकाय चुनाव के जिला संयोजक पंकज राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी दोपहर में देवी इंटर कॉलेज में जनसभा के लिए टेंट लगाए जाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि जनसभा में करीब 10,000 लोग आएंगे। इसके लिए 110 बसों का इंतजाम किया गया है। कार्यकर्ताओं को जनसभा में लाने की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्षों को सौंपी गई है।
भाजपा की बैठक में सांसद प्रदीप चौधरी एमएलसी वीरेंद्र सिंह पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र तोमर, निकाय चुनाव के जिला संयोजक पंकज राणा, जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी, राजेंद्र मादलपुर, विशेष सरोहा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1