Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsजानिए 'मन की बात के 105 वें एपिसोड' में क्या बोले प्रधानमंत्री...

जानिए ‘मन की बात के 105 वें एपिसोड’ में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी?

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 105वां मन की बात एपिसोड हुआ है। वहीं, इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्ररेक जीवन यात्राओं को उजागर करने में हमेशा खुशी होती है।

50 17

वहीं, मन की बात के 105 वें एपिसोड के दौरान पीएम मोदी ने कहा, चंद्रयान-3 की सफलता के बाद जी-20 के भव्य आयोजन ने हर भारतीय की खुशी दोगुनी कर दी। इस शिखर सम्मेलन में, भारत ने अफ्रीकी संघ को जी -20 का पूर्ण सदस्य बनाकर अपना नेतृत्व साबित किया है, ”

बच्चों के लिए एक अनोखी ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ शुरू की

48 13

हमारे देश में शिक्षा को एक सेवा के रूप में देखा जाता है। नैनीताल जिले में युवाओं ने बच्चों के लिए एक अनोखी ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ शुरू की है। सबसे दूरदराज के इलाकों में भी बच्चों तक किताबें पहुंच रही हैं और इतना ही नहीं, यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है।”

49 14

हैदराबाद की 11 वर्षीय आकर्षण बच्चों के लिए सात पुस्तकालयों का प्रबंधन करती है। जिस तरह से वह बच्चों के भविष्य को आकार देने में योगदान दे रही है, वह प्रेरणादायक है।

देश के प्रत्येक नागरिक के लिए

46 12

पीएम मोदी ने कहा, ‘आजादी का अमृत काल’ देश के प्रत्येक नागरिक के लिए ‘कर्तव्य काल’ भी है। राजस्थान में सुखदेव की टीम कोबरा और चेन्नई में ऑटो ड्राइवर एम. राजेंद्र प्रसाद जैसे विभिन्न व्यक्ति और समूह सांपों और कबूतरों सहित जानवरों को बचाने और उनकी देखभाल करने की दिशा में प्रेरणादायक प्रयास कर रहे हैं।

47 11

साथ ही पीएम ने कहा ​यूपी का संभल जिला जनभागीदारी की मिसाल है। सोत नदी को पुनर्जीवित करने के लिए 70 गांव एकजुट हुए। लोगों ने नदी के किनारे 10,000 बांस के पौधे भी लगाए हैं।

राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने

45 17

दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान के उस दृश्य को कौन भूल सकता है, जब विश्व के कई नेता एक साथ राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। ये इस बात का बड़ा प्रमाण है कि आज भी दुनिया भर में बापू के विचार कितने प्रासंगिक हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments