Tuesday, July 29, 2025
- Advertisement -

कोशिक करने वालों की कभी हार नहीं होती: प्रो0 चंद्रा जैन

  • सर छोटूराम अभियान्त्रिकी एवं तकनीकी संस्थान में तीन दिवसीय वेबिनार के समापन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अपने काम से प्यार करे और रुके बिना सतत प्रयास करते रहें। युवागण अपने आसपास की कठिनाईयों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करे और फिर उन समस्याओं के समाधान हेतु अपने नवीन विचारों का क्रियान्वन करें। उस नवाचार हेतु किसी से आर्थिक सहायता की अपेक्षा ना करें। ये राह आसान नही है, बहुत पथरीली हैं, परन्तु कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।

यह बात गुरुवार को प्रो चंद्रा जैन ने सीसीएसयू परिसर स्थित सर छोटूराम अभियान्त्रिकी एवं तकनीकी संस्थान में तीन दिवसीय वेबिनार के समापन के अवसर पर कही। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों के साथ प्रभावशाली संवाद स्थापित किया। अपने व्याख्यान में सफल व्यवसायी स्टीब जॉब्स की सफलता की ऊँचाईयों को छूने वाली यात्रा का मर्मस्पर्शी वृतान्त देते हुये विद्यार्थियों को नवाचार के मूल मंत्र दिए।

इसी क्रम में प्रो. हरे कृष्णा (अभियान्त्रिकी एवं तकनीकी संकायाध्यक्ष) ने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि आज रोजगार चुनाव के अधिक अवसर उपलब्ध होने के कारण पहले की भांति, चुनाव कुछ सरल हो गया है। कार्यक्रम की संयोजिका, इं. निधि भाटिया ने स्वागत उद्बोधन एवं विषय की जानकारी प्रस्तुत की। डा. सविता मित्तल ने वक्ता, प्रो. चन्दा जैन का विस्तृत परिचय दिया।

प्रशासनिक अधिकारी, इं. मिलिन्द ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो. जयमाला (निदेशक), शिक्षकगण इं. अमित शर्मा, गुरुशरण कांत, पंकज कुमार, बीनू यादव, शिवम गोयल, सन्दीप अग्रवाल, विकास जैन, गौरव त्यागी, मानव बंसल, कवि भूषण, रितु शर्मा एवं छात्रगण दीपक पटेल और चैतन्य सैनी का सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

क्या जॉब बदलने की सोच रहे हैं?

मिताली जैनअगर आप अपनी जॉब से खुश नहीं हैं...

कॅरियर चुनते वक्त भ्रम में न रहें

आपकी रुचि और क्षमताओं को समझकर करियर का चयन...

स्नेह का हाथ

पाटलिपुत्र में एक भिखारी सबसे व्यस्त चौराहे पर भिक्षा...
spot_imgspot_img