जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: चुनाव के बाद सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए उपस्थित हो चुके है। सदन में उपस्थित सभी सदस्य शपत के दौरान अपने अपने विधायक के लिए नारों की गूंज से उनका उत्साह बढ़ा रहे है।वही एक एक कर सभी वरिष्ठ विधायकों को उनके पदों के अंतरगत प्रोटेम स्पीकर शास्त्री द्वारा शपथ दिलाई जा रही है।
जहा सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी अद्वितीयनाथ ने शपथ ग्रहण की। तत्पश्चात सपा के अध्यक्ष अखलेश यादव ने सदन के वधायक पद की शपथ ग्रहण की। शपथ के दौरान उन्होंने कहा की केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी के साथ विपक्ष के नेता अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलकर मुलाकात की जिसके बाद योगी जी ने अखिलेश के कंधे पर पर हाथ रखकर सराहना की। सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी वरिष्ठ विधायक पहुंचे।
विधायक अखिलेश यादव के बाद विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्य ब्रजेश पाठक ने भी सदन के नेता की शपथ ली। इनके बाद पूर्व मंत्री और भाजपा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के प्रत्याशी सतीश महाना ने विधायक पद की शपथ ली। इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, राजबाला सिंह, मनोहर लाल कोरी, उमाशंकर सिंह और विजय लक्ष्मी गौतम, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, योगेंद्र उपाध्याय, नितिन अग्रवाल, अनिल राजभर, राकेश सचान समेत कई विधायकों ने पद की शपथ ली।