- जनचेतना दिव्यांग सोसायटी की वार्षिक बैठक में लिया निर्णय
जनवाणी संवाददाता |
शामली: रविवार को एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी शामली की वार्षिक बैठक जिला उपाध्यक्ष विजय सरोहा के निवास माजरा रोड शामली में आयोजित की गई। वर्ष 2022 से 31 मार्च 2023 तक नवगठित टीम का चुनाव सर्वसम्म्मति से किया गया। मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने संस्था के नव निर्वाचित अधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे। वार्षिक बैठक में सोसायटी ने दिव्यांगों को 20 हजार रुपये के ऋण का प्रस्ताव पास किया।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
जिससे दिव्यांग भाई-बहन कोई भी रोजगार कर आजीविका चला सके। ऋण को किश्त के रूप में वापस करना होगा ताकि अन्य दिव्यांग भी लाभ ले सके। इस मौके पर संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर मित्तल ने जिला कार्यकारिणी व नगर अध्यक्ष की सर्वसम्मति से घोषणा की तथा मुख्य अतिथि ने नियुक्ति पत्र वितरित किए।
नई कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष वैभव गोयल, जिला सचिव विकास कौशिक, जिला उपाध्यक्ष विजय सरोहा, जिला संगठन मंत्री रक्तवीर संदीप गोयल, जिला संयोजक कुलदीप मलिक, मुकेश कुमार को नियुक्त किए गए।