Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

जनपद के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों, छात्र आवंटन की सूची जारी

  • प्रधानाचार्यों को 30 जनवरी तक आपत्तियां दर्ज कराने के निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2021 के लिए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए जनपद के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों एवं छात्र छात्राओं के आवंटन की प्रस्तावित सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से जिला विद्यालय निरीक्षक को प्राप्त हुई है। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को उक्त सूची को प्रेषित कर दी है। साथ ही, बताया कि परीक्षण एवं आपत्ति दर्ज कराने के लिए 30 जनवरी 2021 तक समय निर्धारण किय गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2021 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए शामली जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं की परीक्षा के माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण एवं छात्र छात्राओं के आवंटन की सूची प्राप्त हुई है।

सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को परीक्षण हेतु 30 जनवरी 2021 तक विद्यालय से आपत्तियां दर्ज कराने के लिए समय निर्धारण किया गयाहै। बताते चले कि परीक्षा केंद्रों एवं छात्र-छात्राओं के परीक्षा केंद्र आवंटन में अक्सर सुदूर परीक्षा केंद्र आवंटित हो जाते हैं, जिनकों आपत्तियों के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उच्चाधिकारियों के द्वारा जांचोपरांत स्थांतरित किया जाता है।

प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची
बाबू जवान सिंह इंटर कॉलेज खंद्रावली, जनता आदर्श इंटर कॉलेज मांलैंडी, महर्षि कश्यप इंटर कॉलेज नाला, लाला इंद्र प्रकाश जनता इंटर कॉलेज बाबरी, जय सीताराम इंटर कॉलेज झिंझाना, एमएम इंटर कॉलेज इस्सोपुरटील, जैन इंटर कॉलेज गढ़ीपुख़्ता, हिंदू इंटर कॉलेज कांधला, श्री चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज कांधला, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कांधला, पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना, वैदिक इंटर कॉलेज कुरमाली, जनता इंटर कॉलेज लिसाढ़, वीवी इंटर कॉलेज शामली, हिंदू कन्या इंटर कॉलेज शामली, श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज शामली, आरडी इंटर कॉलेज सिक्का, एलएलआर कन्या इंटर कॉलेज थानाभवन, किसान इंटर कॉलेज थानाभवन, डीएवी इंटर कॉलेज ऊन, आरएसएस इंटर कॉलेज झिंझाना, राजकीय यमुना खादर इंटर कॉलेज कमालपुर, एमएम एमएम इंटर कॉलेज जलालपुर, आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज किवाना, महाराणा प्रताप स्मारक इंटर कॉलेज नोजल, गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज जलालाबाद, चौधरी मानसिंह राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कंडेला, देवी उमरा कौर वैदिक इंटर कॉलेज बनत, विश्वकर्मा इंटर कॉलेज हसनपुर लुहारी, जय भारत किसान इंटर कॉलेज चौसाना, सुहैब इंटर कॉलेज कैराना, बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज सिकंदरपुर, गोचर कल्याण उत्तर माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर गुजरान, यूनिक इंटर कॉलेज कांधला, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर शामली, ज्योतिबा फुले इंटर कॉलेज पठानपुर चौसाना, सर्वोदय इंटर कॉलेज कसेरवाकलां, इंदिरा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज बावरिया कॉलोनी सिंगरा, ज्ञानदीप इंटर कॉलेज श्यामली श्यामला, राजकीय इंटर कॉलेज इस्सोपुर खुरगान, राजकीय इंटर कॉलेज उमरपुर शामिल है।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img