Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपहले दें सुविधा, बाद में टोल शुल्क में करें इजाफा

पहले दें सुविधा, बाद में टोल शुल्क में करें इजाफा

- Advertisement -
  • जुलाई माह में बढ़ेंगे टोल के दाम, किसान नेता हुए उग्र

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: सिवाया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली झोली भरके की जा रही है, लेकिन व्यवस्थाएं मुट्ठी भर भी नहीं हैं। एनएच-58 पर ठीक से पथ प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं है। रात में एक-दो स्थानों को छोड़कर कहीं पर पेट्रोलिंग भी नहीं दिखती है। खड़ौली में लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार हाइवे पर अवैध कट बना लिए हैं, लेकिन एनएचएआई ने आंखें मूंद रखी है। किसी दिन खड़ौली में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हाइवे से गुजर रहे लोगों ने बताया कि जितना टोल है, उतनी सुविधाएं नहीं हैं। हर साल जुलाई माह में हाइवे पर टोल टैक्स की बढ़ोतरी कर दी जाती है। सुविधाओं में कोई इजाफा नहीं हुआ है। हाइवे पर अधिकतर स्थानों पर अंधेरा दिखा। कई किलोमीटर लंबे हाइवे पर एक-दो स्थानों पर ही पुलिस दिखाई दी।

जुलाई के महीने में टोल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर इस बार टोल कंपनी को विरोध से गुजरना पड़ सकता है। क्योंकि किसान नेताओं ने इस बार टोल कंपनी द्वारा दामों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध के स्वर उठा दिए हैं। नेताओं का कहना है कि कंपनी यात्रियों के साथ सुविधा के नाम पर खिलवाड़ कर रही है और टोल के दामों में हर साल बढ़ोतरी कर देती है। इस बार टोल के दामों में बढ़ोतरी की गई तो कंपनी के अधिकारियों को नाराजगी झेलनी होगी।

नहीं जलती स्ट्रीट लाइट

हर वर्ष जुलाई में भाकियू अजगर के प्रदेश प्रभारी पवन गुर्जर का कहना है कि हाइवे पर टोल कंपनी द्वारा कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। सुविधा के नाम पर यात्रियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट जलती नहीं और शौचालय बंद पड़े हैं। लगातार यात्रियों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस बार नहीं होने देंगे।

देनी होगी सभी सुविधाएं

भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत का कहना है कि पहले सुविधा देनी होगी। इसके बाद टोल शुल्क के दामों में बढ़ोतरी की जाए। एनएचएआई के पीडी का घेराव किया जाएगा।

न हो लोकल शुल्क में बढ़ोतरी

समाज सेवी रवि चौधरी दौराला का कहना है कि मूलभूत सुविधाएं भी टोल कंपनी यात्रियों को नहीं दे रही है और शुल्क लगातार बढ़ा रही है। अगर शुल्क बढ़ाया जा रहा है तो पहले सुविधा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकल शुल्क में तो किसी भी कीमत पर बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए।

नहीं चलेगी मनमानी

एडवोकेट रजनीश कुमार वलीदपुर का कहना है कि कंपनी को पहले सुविधा देनी चाहिए। इसके बाद शुल्क में बढ़ोतरी करनी चाहिए। ये मनमानी अब कंपनी की चलने नहीं दी जाएगी। इसके लिए जिले के तमाम अधिकारी को अवगत भी कराया जाएगा।

वाहनों की फिटनेस का कार्य प्राइवेट हाथों में

मेरठ: वाहनों की फिटनेस का कार्य अब प्राइवेट हाथों में चला जाएगा। इसकी संभागीय परिवहन विभाग ने तमाम तैयारी कर ली हैं। पूठखास में प्राइवेट फिटनेस सेंटर खोला गया हैं, जिसको निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने स्वीकृति दे दी हैं। इसके अलावा तीन और भी फिटनेस सेंटर खुलेंगे। इनकी जगह का चिन्हिकरण कर आरटीओ के अधिकारियों ने प्रारंभिक स्तर पर जांच पड़ताल भी की हैं। दरअसल, आरटीओ आॅफिस में वाहनों की फिटनेस का कार्य होता था।

इसके लिए आरआई और पूरी टीम तैनात हैं, जो तकनीकि रूप से पारंगत हैं। इसी वजह से यहां वाहनों की फिटनेस का कार्य किया जाता था, लेकिन शासन के आदेश पर वाहनों की फिटनेस का कार्य प्राइवेट हाथों में दिया जा रहा हैं। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई हैं। एक फिटनेस का सेंटर पूठखास में बना हैं, जिसे हरी झंडी दे दी गई हैं। अभी चालू करना बाकी हैं। शासन के जैसे ही आदेश होंगे, यहां पर प्राइवेट फिटनेस सेंटर चालू कर वाहनों की फिटनेस का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। एक हापुड़ रोड तथा दूसरा गढ़ रोड और तीसरा मोदीपुरम में स्थापित होगा।

इसके लिए तेजी से काम चल रहा हैं। संभागीय परिवहन विभाग को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि सबसे बड़ा कार्य वाहनों के फिटनेस का ही हैं, जो प्राइवेट हाथों में चला जाएगा। एक-एक कर संभागीय परिवहन विभाग को खत्म करने का सिलसिला चल रहा हैं। पहले वाहनों के पंजीकरण का कार्य आॅन लाइन कर दिया गया। अब वाहनों का पंजीकरण वाहनों के शोरूम पर ही हो रहा हैं। ये सब आॅन लाइन हैं। आरसी भी शोरूम पर पहुंचती हैं। इस तरह से आरटीओ का झंझट ही खत्म हो रहा हैं। ड्राइविंग लाइसेंस पहले ही आॅन लाइन हो चुके हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments