बुधवार को फिर पेश होने का फरमान
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी है। राहुल से सोमवार को करीब 10 घंटे की पूछताछ हुई। वह रात 11.10 बजे ईडी दफ्तर से घर के लिए रवाना हुए। इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों की भीड़ लगी रही।
सोमवार को राहुल से पहले सुबह पहले राउंड में तीन घंटे तक ईडी ने सवाल पूछे। इसके बाद लंच ब्रेक के दौरान राहुल सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल पहुंचे। यहां से एक फिर वे ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे दूसरे दौर की पूछताछ हुई।
09:20 PM, 14-JUN-2022
राहुल गांधी को लगातार तीसरे दिन पेश होने का आदेश
राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन मंगलवार सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे। हालांकि, 10 घंटे तक पूछताछ के बाद भी ईडी ने उनसे पूछताछ जारी रखी। इसी के साथ एजेंसी ने उन्हें बुधवार को लगातार तीसरे दिन पेश होने के निर्देश दिए।
08:56 PM, 14-JUN-2022
Delhi | Congress leader Randeep Surjewala, AICC Secy Pranav Jha & NSUI chief Neeraj Kundan along with other party leaders continue to be detained at Vasant Kunj Police Stations for more than 8 hours
(Source: AICC) pic.twitter.com/78qWrNsW3B
— ANI (@ANI) June 14, 2022
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, एआईसीसी सचिव प्रणव झा और एनएसयूआई प्रमुख नीरज कुंदन के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेता वसंत कुंज पुलिस थाने में 8 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रहे।
08:29 PM, 14-JUN-2022
चिदंबरम ने ईडी पर उठाए सवाल?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने राहुल गांधी से पूछताछ के कानूनी आधार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ‘‘ क्या भाजपा के प्रवक्ता कृपया निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देंगे: पीएमएलए के तहत कौन सा ‘अपराध’ है, जिसकी ईडी ने जांच शुरू की है? किस पुलिस एजेंसी ने इस ‘अपराध’ के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है? प्राथमिकी कहां है? क्या आप हमें प्राथमिकी की प्रति दिखाएंगे?’’
07:24 PM, 14-JUN-2022
प्रदर्शन के चलते कांग्रेस के कई नेता हिरासत में
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। मुख्य विपक्षी दल ने अपने नेता से ईडी की पूछताछ को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए दावा किया कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है, क्योंकि उन्होंने किसानों, नौजवानों, मजदूरों की आवाज उठाई तथा कोरोना संकट एवं सीमा पर चीन की आक्रमकता को लेकर मोदी सरकार को घेरा।
06:31 PM, 14-JUN-2022
ईडी बताए कि वह किसके दबाव में काम कर रही: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि यह कार्रवाई गांधी परिवार की विश्वसनीयता को खत्म करने एवं ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत की बात करने के लिए की जा रही है, जिसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी को बताना चाहिए कि वह किसके दबाव में काम कर रही है।
05:44 PM, 14-JUN-2022
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि इनके पास ऐसा कोई सवाल है जो ये पूछना चाहते हैं। अगर उनके पास कोई मामला या सवाल होता तो वे सीधे पूछ लेते। आपको जानकारी लेने में इतना समय लग रहा है तो आप जानते ही नहीं है कि आपको क्या पूछना है।”
05:09 PM, 14-JUN-2022
भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस के साथ सरकार का तानाशाही रवैया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जिस तरह से राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है। जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार किया जा रहा है, यह तो तानाशाही रवैया है। यह केंद्र सरकार की खीझ दिखाई पड़ रही है। ये लोग तानाशाही पर उतर आए हैं।
04:18 PM, 14-JUN-2022
वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में रखे गए कांग्रेसी नेता
राहुल गांधी से ईडी पूछताछ के मामले में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस के नेताओं को वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में रखा गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघु शर्मा और अन्य नेताओं को आज सुबह ही हिरासत में लेकर यहां रखा गया।
03:50 PM, 14-JUN-2022
राहुल से मिलने घर पहुंचीं प्रियंका गांधी
लंच के दौरान राहुल गांधी अपने घर पहुंचे हैं। बताया गया है कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस दौरान घर पर ही मौजूद रहीं। राहुल को लंच के बाद पूछताछ के लिए फिर ईडी दफ्तर लौटना है।
03:36 PM, 14-JUN-2022
लंच के लिए ईडी दफ्तर से बाहर निकले राहुल गांधी
ईडी से पूछताछ के बाद राहुल गांधी लंच के लिए दफ्तर से बाहर निकले हैं। बताया गया है कि ब्रेक के बाद वे फिर पूछताछ के लिए लौटेंगे। आज पहले चरण में ही उनसे 4.30 घंटे पूछताछ की गई है।
01:21 PM, 14-JUN-2022
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को बदरपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य जो पुलिस हिरासत में हैं, उन्हें बदरपुर पुलिस स्टेशन, दिल्ली ले जाया गया है।
01:10 PM, 14-JUN-2022
गांधी परिवार को जान बुझकर प्रताड़ित करने का षडयंत्र: भाई जगताप
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा कि इस केस में 2015 में इन्होंने खुद क्लीन चिट दी थी अब क्या हो गया? गांधी परिवार को जान बुझकर प्रताड़ित करने का षडयंत्र हो रहा है।
12:20 PM, 14-JUN-2022
राहुल से ईडी की पूछताछ जारी, भाजपा का हमला
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी है। एजेंसी की तरफ से ताबड़तोड़ सवाल किए जा रहे हैं। वहीं इस बीच भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। संबित ने कहा कि कांग्रेस के नेता पहले भ्रष्टाचार करते हैं फिर ड्रामा करते हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पहले नंबर की आरोपी हैं तो राहुल दूसरे नंबर के आरोपी हैं।
11:42 AM, 14-JUN-2022
हम कानून के गलत इस्तेमाल का विरोध कर रहे: चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि हम कानून के गलत इस्तेमाल का विरोध कर रहे है, अगर ED कानून का पालन करता है, तो हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन ED कानून का पालन नहीं कर रही है। हम पूछ रहे हैं कि निर्धारित अपराध क्या है? इसका कोई जवाब नहीं है।
11:41 AM, 14-JUN-2022
भाजपा ऐसे बर्ताव कर रही जैसे हम आतंकवादी हों: अधीर रंजन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी कांग्रेस के खिलाफ ऐसा बर्ताव कर रही है कि लग रहा है हम आतंकवादी हैं। भाजपा की तानाशाही चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।