Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

Lok Sabha: बजट सत्र की कार्यवाही में राहुल गांधी ने रखी मांग, कहा-पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को करीब एक महीने बाद संसद के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक मांग रखी। इस दौरान उन्होंने कहा पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। सभी विपक्षी दल वोटर लिस्ट पर सवाल उठा रहे हैं। अब पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि, ​वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए।

क्या बोले राहुल गांधी?

आगे राहुल गांधी ने मामले में कहा, ‘हम आपकी टिप्पणी को स्वीकार करते हैं कि सरकार मतदाता सूची नहीं बनाती है। लेकिन हम इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘देश भर में मतदाता सूची पर सवाल उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र समेत हर राज्य में विपक्ष ने एक स्वर में सवाल उठाए हैं।’

 क्या कहना है कपिल सिब्बल का?

वहीं इस मामले में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ‘चुनाव आयोग सरकार के हाथ में है… अगर लोकतंत्र ऐसे ही चलता रहा और चुनाव आयोग सरकार के लिए पैरवी करता रहा तो जो नतीजे आएंगे वो आपके सामने हैं। अगर यही व्यवस्था चलती रही तो ये लोकतंत्र नहीं बल्कि दिखावा है… हमें कई सालों से शक है… जमीन पर क्या होता है ये सबको पता है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है’।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img