जनवाणी टीम |
बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को लेकर चर्चा में रहने वाले नगीना देहात थाना क्षेत्र की खो नदी में अचानक तहसील प्रशासन की टीम ने कई थानों की फोर्स को साथ लेकर छापेमारी करते हुए दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली डंपर और पोकलेन मशीनों को कब्जे में लेकर नगीना देहात थाने पर खड़ा कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद वाहनों के चालक और अवैध खनन में लगे दर्जनों माफियाओं को भी हिरासत में लिया गया। सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि नगीना एसडीएम व सीओ ने अवैध खनन की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है।
पूरी खबर के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी |