जनवाणी संवाददाता |
कैराना: बरसात व सीएचसी के पानी की बबार्दी को रोकने के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कार्य चला हुआ हैं। रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के बीच मैन हॉल भी बनवाए जा रहें हैं।
बरसात के दिनों में कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के पीछे पानी जमा हो जाता था। जिस कारण जहरीले मच्छर पनप जाते थे। चिकित्सा अधीक्षक डा. विजेंद्र कुमार की देखरेख में सीएचसी के पीछे खाली पड़ी भूमि पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कार्य तेजी के साथ चला हुआ हैं।
बरसात व सीएचसी से निकलने वाले पानी को जमीन में पहुंचाने के लिए दो बड़े गड्ढे खुदवाएं गए हैं। जिनके बीच में मैनहोल बनवाने के साथ ही पानी जाने के लिए पाइपों की सप्लाई बिछाई गई हैं।
चिकित्सा अधीक्षक डा. विजेंद्र कुमार ने बताया कि बरसात के दिनों में पानी एक स्थान पर जमा नहीं हो सकेंगा। इसके अलावा सीएचसी से निकलने वाले पानी को भी आसानी से जमीन के अंदर पहुंचाया जा सकेंगा। जल्द ही रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनकर तैयार हो जाएगा।