Tuesday, August 26, 2025
- Advertisement -

सीएचसी पर बनाया जा रहा रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम

जनवाणी संवाददाता  |

कैराना: बरसात व सीएचसी के पानी की बबार्दी को रोकने के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कार्य चला हुआ हैं। रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के बीच मैन हॉल भी बनवाए जा रहें हैं।

बरसात के दिनों में कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के पीछे पानी जमा हो जाता था। जिस कारण जहरीले मच्छर पनप जाते थे। चिकित्सा अधीक्षक डा. विजेंद्र कुमार की देखरेख में सीएचसी के पीछे खाली पड़ी भूमि पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कार्य तेजी के साथ चला हुआ हैं।

बरसात व सीएचसी से निकलने वाले पानी को जमीन में पहुंचाने के लिए दो बड़े गड्ढे खुदवाएं गए हैं। जिनके बीच में मैनहोल बनवाने के साथ ही पानी जाने के लिए पाइपों की सप्लाई बिछाई गई हैं।

चिकित्सा अधीक्षक डा. विजेंद्र कुमार ने बताया कि बरसात के दिनों में पानी एक स्थान पर जमा नहीं हो सकेंगा। इसके अलावा सीएचसी से निकलने वाले पानी को भी आसानी से जमीन के अंदर पहुंचाया जा सकेंगा। जल्द ही रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनकर तैयार हो जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुग्रीव पर राम कृपा

हनुमान जी श्री राम के पास पहुंचे। वार्तालाप के...

नहीं बनें मन के गुलाम

विचारों के सागर में मन कभी ऊपर उठता है,...

अंतिम संदेश

एक दिन महात्मा बुद्ध ने अपना अंतिम भोजन ग्रहण...

वोट चोरी न कहो इसको

भई, विपक्ष वालों की ये बात ठीक नहीं है।...

Saharanpur News: निर्माणाधीन रेलवे पुल के कार्य में तेज़ी लाने के लिए डीएम से मिले विधायक देवेंद्र निम

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: रामपुर मनिहारान क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे...
spot_imgspot_img