Sunday, July 27, 2025
- Advertisement -

शामली पहुंचे राकेश टिकैत, किसानों को साधेंगे चौधरी जयंत

जनवाणी संवाददाता |

शामली: आज गुरूवार को शामली में चल रही किसान महापंचायत आगामी साल 2024 की लोकसभा चुनाव के लिए काफी अहम होने जा रही है। इस महापंचायत के बाद यूपी सरकार बकाया गन्ना भुगतान न होने पर शामली चीनी मिल के संबंध में अंतिम निर्णय भी ले सकती है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत में पहुंच चुके हैं।

संपूर्ण गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों के बेमियादी धरने को समर्थन देने के लिए आज आयोजित महापंचायत में रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल हो रहे हैं। दोनों नेता एक मंच पर होंगे और बकाया गन्ना भुगतान पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा की सरकार पर निशाना साधेंगे।

बता दें कि 2022-23 का बकाया गन्ना भुगतान नहीं होने को लेकर किसानों का शामली चीनी मिल के खिलाफ किसानों का एक गुट शामली मिल के बायलर हाऊस और दूसरा गन्ना समिति में धरने पर है।

किसान महापंचायत के आयोजक संजीव चौधरी ने बताया कि महापंचायत गन्ना समिति कार्यालय के स्थान पर शामली मिल रोड पर आयोजित की जा रही है। कुछ ही देर पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत में
पहुंचे हैं।

महापंचायत के मंच पर वक्ताओं ने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। सरकार की खूब निंदा की गई। महापंचायत में जन सैलाब उमड़ पड़ा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img