- ‘रणवीर सिंह’ की अपने नुदे फोटोशूट से सोशल मीडिया की साइट्स पर हंगामा मचा दिया है
- ‘रणवीर सिंह’ के न्यूड फोटोशूट पर लोगो ने उड़ाया मज़ाक, ‘कहा क्या कर रहा है भाई’
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अक्सर अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से चर्चा में आते है लेकिन इस बार इसका एकदम उल्टा हुआ है। रणवीर सिंह इस बार अपने कपड़ो की वजह से नहीं बल्कि बिना कपड़ो के न्यूड फोटोशूट कराने की वजह से इंटरनेट पर सुर्खियों में बने हुए है। इन तस्वीरों में रणवीर का कॉन्फिडेंस भी साफ नजर आ रहा है। वहीं एक्टर की ये तस्वीरें जहां कुछ लोगों को काफी पसंद आ रही हैं तो वहीं कुछ लोग न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। रणवीर के इन न्यूड फोटोज को लेकर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। यहां देखें लोग एक्टर की इन तस्वीरों पर किस तरह रिएक्ट कर रहे हैं।
एक यूजर ने तो न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह की तारीफ के कसीदे ही पढ़ दिए। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन रणवीर सिंह की यह तस्वीरें आग हैं। वह बेहद ही खूबसूरत आदमी हैं, वास्तव में खुद से सुरक्षित व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है।”
Won't Lie, those Ranveer Singh images are absolute fire🔥❤️🔥
He's such a beautiful man, truly someone secure with himself can do this#RanveerSingh pic.twitter.com/hi5yc0lYH5
— कंगना-शैलपुत्री🔥🔥 (@KangsterLiberal) July 21, 2022
एक ट्विटर यूजर ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर, लिखा, “बस कर भाई।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “लोग इस समय रणवीर से यही सवाल कर रहे हैं, ‘भाई क्या कर रहा है तू…'”
😂 Sorry, I'm not at all here to troll@RanveerOfficial
I just found this picture genuinely funny🤣 #ranveerified #ranveersingh pic.twitter.com/xtZh2alnIH
— Meena Choudhary (@MeenaC48) July 21, 2022
एक तरफ जहाँ रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट पर जमकर तारीफ हो रही है तो वही दूसरी तरफ रणवीर सिंह को खूब ट्रोल किया जा रहा है। रणवीर सिंह की न्यूड फोटोज को लेकर लोगो ने फनी मीम्स बनने शुरू कर दिए है।