50 लाख की मदद व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दे सरकार
जनवाणी ब्यूरो |
गाजियाबाद: बीती रात बलिया के पत्रकार रतन सिंह की दुस्साहसिक तरीके से गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर गाजियाबाद के पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन की ओर से 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग प्रदेश सरकार से उठाई गई है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे पत्रकारों ने लगातार हो रहे हमले व बढ़ती घटनाओं को लेकर रोष जाहिर किया गया। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोके जाने की मांग की साथ ही स्थानीय पुलिस की भी भूमिका की जांच होने की मांग को प्रमुखता से उठाया।
धरने प्रदर्शन में शामिल पत्रकारगणों में वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा, फरमान अली, अशोक कौशिक, लोकेश राय, प्रभात तिवारी, जितेंद्र भाटी, जयवीर मावी, अनुज चौधरी, विकास कुमार, तोषिक कर्दम, शिवमगिरि, जावेद खान, जयप्रकाश भारद्वाज, अनुराग शर्मा, सुभाष चंद्र, प्रवीण अरोड़ा, राजकुमार, अजय रावत, मुकेश गुप्ता, सोनू अरोड़ा, विशु, सुमन चौधरी आदि थे।