Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

सपा जिलाध्यक्ष का नहटौर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

जनवाणी संवाददाता |

नहटौर: सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन का नगर में पहुचनें पर सामाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर वक्ताओं ने आने वाले 2022के चुनाव में सपा की सरकार बनने की बात कही।

नगर के मोहल्ला घासमंडी में सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष आरिफ कुरैशी के आवास पर एक बैठक का। आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन का गजरे डालकर व पार्टी कार्यकर्ता द्वारा उन्हें। पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राशिद हुसैन ने बूथ कमैटियों को मज़बूती व संगठन की मजबूती पर बल दिया आरिफ कुरैशी ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में मुख्य मुद्दों से हटकर काम किया जा रहा है अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की सरकार में किसी भी। धर्म के लोगो की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगो में डर का माहौल है।

आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी बैठक की अध्यक्षता तनवीर अहमद व संचालन फ़ारूक़ फौजी ने किया इस अवसर पर वहाब क़ुरैशी, हाफ़िज़ इताअत चौधरी, शकील अहमद, राशिद सिद्दीकी, हाजी शकील क़ुरैशी, सिकंदर कस्सार, अहमद खिज़र खान, डॉ इरफान मंसूरी, अहताशम अंसारी, जावेद अख़्तर, शराफत अल्वी, विशाल चौधरी, मंशाराम सैनी, कार्तिक आदि सपाई मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img