Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

एक करिश्माई युग का अंत: जानिए, मेरठी क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बीते शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी। धौनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। वीडियो में उनके कॅरियर की झलकियां फोटो के रूप में दिखाई दीं।

पोस्ट में लिखा कि आप लोागें के प्यार और सहयोग के लिए धन्यावद, शाम 7:29 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए। वहीं, धौनी के साथ ही उनके घनिष्ठ और उत्तर प्रदेश के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी सन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए कर दी।

पिछले 16 वर्षों से चले आ रहे करिश्माई युग का अंत आखिरकार हो ही गया। अपने शांत स्वभाव के कारण कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी के सन्यास के बाद से ही उनके फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

02

साथ ही मेरठी क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिक्रयाएं जारी की हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार से लेकर अंडर-19 कप्तान प्रियम गर्ग ने भी धौनी के रिटायरमेंट पर अपनी भावनाएं व्यक्त की।

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले वर्ष इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

इस सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद से ही उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनाई हुई थी। हालांकि आईपीएल में अभी उनका खेल प्रशंसकों को देखने मिलेगा। इससे पूर्व ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

वहीं, धौनी के जिग्री और उत्तर प्रदेश के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी माही के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया।

खेल के बाहर भी काम आया मार्गदर्शन: भुवी

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि आपने सिखाया कि सपनों को सच किया जा सकता है अगर हमारे पास उन्हें हासिल करने का साहस है। आपके क्रिकेट की यात्रा का एक हिस्सा बनना सम्मान की बात है। माही भाई मैने आपसे बहुत कुछ सीखा, आपकी सलाह और मार्गदर्शन ने सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि मेरे जीवन में भी मदद की। रिटायरमेंट की शुभकामनाएं।

प्रवीण कुमार ने सांझा किए धौनी और रैना के यादगार पल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार ने धौनी और सुरेश रैना के साथ के यादगार पलों को सोशल मीडिया पर सांझा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें महेंद्र सिंह धौनी, रैना और वह खुद एक बाइक पर बैठे हैं।

पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे ज्ञात है कि अपनी पसंदीदा नीली जर्सी को अलविदा कहना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि एक युग का अंत हुआ, लेकिन नंबर सात जर्सी हमेशा मान सम्मान का प्रतीक रहेगी।

आपकी कप्तानी में खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। नई पारी के लिए आपका स्वागत है माही भाई। वहीं, सुरेश रैना के लिए उन्होंने कहा कि मेरे बुरे और अच्छे वक्त में मेरा साथ दिया। नई पारी के लिए शुभकामनाएं।

Yudhvir Singh
एमएस धौनी के साथ एक युग समाप्त हुआ है। जितने सफल कप्तान रहे हैं, उतना ही बड़ा योगदान उनका देश के लिए रहा। खेल से भी ज्यादा लोग उनके व्यक्तित्व को देखें और नए खिलाड़ी भी उनके व्यक्तित्व से सीखें। सुरेश रैना का सन्यास लेना आश्चर्यजनक है। अभी महीने भर पहले ही मुलाकात हुई थी, तब ऐसा कुछ नहीं लगा था। उत्तर प्रदेश के आभूषणों में से एक हैं रैना। दोनों को ही रिटायरमेंट के बाद के जीवन की शुभकामनाएं।

-युद्धवीर सिंह, यूपीसीए सचिव

Sanjay Rastogi copy
दोनों खिलाड़ियों की देश को कमी खलेगी। आगे भी किसी न किसी रूप में देश को इनकी सेवाएं मिलती रहें। किसी न किसी रूप में क्रिकेट से जरूर जुड़े रहें और अपने अनुभव का लाभ देते रहें। अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं।

-संजय रस्तोगी, क्रिकेट कोच

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

कोई कमतर नहीं

वाशिंगटन में एक बड़ी इमारत थी, जिसकी तीसवीं मंजिल...

आईआईटी बाबाओं की असलियत

दुनिया के सभी देशों से ज्यादा बाबा अगर किसी...
spot_imgspot_img

2 COMMENTS

Comments are closed.